शहनाज गिल कलर्स के शो मुझसे शादी करोगे में अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं. शो पर रोज नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं और अब इस हफ्ते एक और लड़का, शहनाज का पति बनने की रेस से बाहर होने जा रहा है.
ये लड़का कोई और नहीं बल्कि मयंक अग्निहोत्री है. मयंक और शहनाज की बॉन्डिंग शुरुआत में अच्छी थी लेकिन बाद में उन्हीं की कहीं बातें शहनाज को बुरी लगीं.
पहली बार की मुलाकात में शहनाज से मयंक ने कहा था कि वे उन्हें और अच्छे से जानना चाहते हैं. हालांकि आगे चलकर दोनों के बीच तकरार भी देखने को मिली.
इसके साथ ही जसलीन मथारू से बातचीत में मयंक ने कहा था कि शहनाज कोई हूर की परी नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने शहनाज के लिए टास्क करने से भी मना कर दिया था. ऐसे में शहनाज ने कहा था कि वे मयंक को सबक सिखाएंगी.
बॉटम 2 में मयंक अग्निहोत्री के साथ कॉमेडियन बलराज गए थे. शो के होस्ट गौतम गुलाटी ने बताया कि जनता ने मयंक को शो से बाहर करने का फैसला लिया है.
बता दें कि मयंक अग्निहोत्री एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने शो पर आकर शहनाज के लिए अपने प्यार का इजहार किया था और बताया था कि उन्हें शहनाज बहुत स्वीट लगती हैं और उन्होंने कई लड़कियों को प्रेरित किया है.