सेलेब्स की जनरल नॉलेज कई बार मजाक का पात्र बनी है. फिर चाहे वो आलिया भट्ट हों या हों सोनाक्षी सिन्हा. दोनों ने कई मौकों पर ऐसी बाते की है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा. अब एक्टर मुकेश खन्ना ने भी सोनाक्षी सिन्हा पर निशाना साधा है.
इस समय मुकेश खन्ना खासा खुश हैं क्योंकि लॉकडाउन के चलते लोगों को फिर टीवी पर रामायण और महाभारत देखने को मिल रही है. इसी बात को लेकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है, लेकिन साथ में सोनाक्षी सिन्हा को भी ये शो देखने की हिदायद दे दी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा है कि रामायण और महाभारत का प्रसारण उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्होंने ये पहले नहीं देखें हैं. वे कहते हैं- मुझे लगता है सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों को रामायण और महाभारत देखनी चाहिए जिन्हें हमारी पौराणिक कथाओं के बारे में कुछ नहीं पता है.
याद दिला दें पिछले साल सोनाक्षी सिन्हा को काफी ट्रोल किया गया था क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी किस के लिए लेने गए थे.
बता दें, सोनाक्षी से ये सवाल कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गया था. अब इस संजीवनी बूटी वाले सवाल पर भी सोनाक्षी सिन्हा को लाइफलाइन लेनी पड़ गई थी. इसके चलते सोनाक्षी को काफी ट्रोल किया गया.
वैसे मुकेश खन्ना हमेशा से ही टीवी पर दिखाई गईं महाभारत और रामायण को लेकर सख्त रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया है कि कई लोग सीरियल बनाने के नाम पर कुछ भी दिखाते हैं.
मुकेश खन्ना तो एकता कपूर को कोर्ट तक ले जा चुके हैं. एकता कपूर ने कुछ सालों पहले कहानी महाभारत की नाम से एक सीरियल शुरू किया था. मुकेश खन्ना वो शो बिल्कुल भी रास नहीं आया था. उनके मुताबिक शो में कुछ भी वास्तविक नहीं था और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई थी.
(INSTAGRAM)