सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग-3 के एक अहम मुकाबले में मुंबई हीरोस ने चेन्नई राइनोस को हरा दिया.
मुंबई हीरोस के खिलाड़ी वरुण बडोला पुरस्कार लेते हुए.
अभिनेता और मुंबई हीरोस के खिलाड़ी बॉबी देओल को जब पुरस्कार मिला तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी.
मुंबई हीरोस के खिलाड़ी और अभिनेता सुनील शेट्टी पुरस्कार प्राप्त करते हुए काफी खुश नजर आए.
सब्बीर आहलूवालिया को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
बॉबी देओल और आफताब शिवदसानी मस्ती के मूड में दिखें.
बॉबी देओल अपनी टीम की हौसलना अफजाई करते कई बार दिखे.
नरगिस फाखरी ने भी इस मौके पर अपनी टीम की जमकर हौसला अफजाई की.
टीम के प्रशंसक भी इस मौके पर काफी जोश में दिखे.
चित्रांगदा सिंह और सोहेल खान थोड़ी मस्ती के मूड में दिखे.
अपने साथी खिलाड़ी के साथ सलाह मशविरा करते बॉबी देओल.
अपनी टीम का हौसला अफजाई करते सोहेल खान.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फैन्स के दिलों को खुशी से भर दिया जब अचानक ही वो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चर रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आखिरी पलों में वहां पहुंच गये.
सुबह से ही सलमान खान के फैन्स उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन बताया गया कि सलमान खान बहुत व्यस्त हैं और शायद वो स्टेडियम ना आ पाएं.
सलमान के फैन्स जो कि उनकी एक झलक को बेताब थे काफी निराश हो गये लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद थी कि सलमान स्टेडियम जरुर आएंगे.
अचानक ही मैच के आखिरी पलों के दौरान सलमान खान स्टेडियम में नजर आए और उनके फैन्स उन्हें देखकर पागल हो उठे.
कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि सलमान खान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के बाकी के मैचों के दौरान नजर नहीं आएंगे क्योंकि वो उनके द्वारा किये ये सुरक्षा प्रबंध से बेहद नाराज थे.
आफताब शिवदसानी अपने साथी खिलाड़ी का हौसला बढ़ाते हुए.
फुरसत के पल में बॉबी देओल.
इस मैच में शब्बीर आहलूवालिया ने काफी अच्छे शॉट लगाए.
पुरस्कार मिलने की खुशी सुनील शेट्टी के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.
बच्चों के साथ मैदान पर चहलकदमी करते बॉबी देओल.
बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान के साथ थोड़ी मस्ती करते खिलाड़ी.
अपने टीम की हौसला अफजाई करते बॉबी देओल और अन्य लोग.
विकेट मिलने के बाद एक दूसरे को बधाई देते खिलाड़ी.
गेंद को पकड़ने का प्रयास करते बॉबी देओल.
मुंबई हीरोस को 150 के स्कोर पर रोकने में असफल चेन्नई राइनोस की शुरुआत बहुत ही खराब रही.
शुरुआत में ही चेन्नई राइनोस ने अब्दुल्ला खान का विकेट खो दिया जो कि उनकी टीम के एक मजबूत खिलाड़ी हैं.
मात्र चार रनों पर ही चेन्नई राइनोस ने अपना पहला विकेट खो दिया.
इस मैच का मजा लेने सोहेल खान भी पहुंचे.
बॉबी देओल अपनी टीम की हौसलना अफजाई करते कई बार दिखे.
चेन्नई राईनोज का कोई भी खिलाड़ी अच्छी परफॉर्मेंस ना दे पाया.
मुंबई हीरोस ने टॉस जीतकर चेन्नई राइनोस के खिलाफ खेलना शुरु किया.
मुंबई हीरोस ने तीन विकेट गंवा कर कुल 171 रन बनाए.
मुंबई हीरोस को 150 के स्कोर पर रोकने में असफल चेन्नई राइनोस की शुरुआत बहुत ही खराब रही.
सब्बीर आहलूवालिया ने शानदार बल्लेबाजी की.
आफताब शिवदसानी अपनी पारी का इंतजार करते हुए.
बॉबी देओल साथी खिलाडि़यों के साथ अपनी खुशी मनाते कई बार दिखे.
इस मौके पर कंगना रनाउत भी मुंबई हीरोस टीम की हौसला अफजाई करते दिखी.
शब्बीर आहलूवालिया ने इस मैच में कई अच्छे शॉट लगाए.
कंगना रनाउत अपनी टीम की हौसला अफजाई करते हुए.
मुंबई हीरोस ने टॉस जीतकर चेन्नई राइनोस के खिलाफ खेलना शुरु किया.
मुंबई हीरोस ने तीन विकेट गंवा कर कुल 171 रन बनाए.
अभिनेता सोनू शूद भी इस मौके पर नजर आएं.
बॉबी देओल ने कुछ इस तरह से गेंदबाजी की.
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी इस मौके पर नजर आईं.
कंगना रनाउत अपनी टीम की हौसला अफजाई करते हुए.
इस मैच में मुंबई हीरोस के खिलाड़ी काफी उत्साह के साथ खेले.