60 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मुमताज हिन्दी सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. जिस दौर में बॉलीवुड अदाकाराएं अपनी नजाकत और शर्मिली अदाओं से दर्शकों का दिलों पर राज
करती थीं उसी दौर में इस अदाकारा ने अपने बबली स्टाइल से एक्टिंग में नयापन पेश किया. शरारती मुस्कान और शानदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर राज करना मुमताज के लिए आसान नहीं था.
आइए इस इस खूबसूरत अदाकारा के जन्मदिन के मौके पर उनके करियर की यादों को ताजा किया जाए.
मुमताज ने इंडस्ट्री में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर कदम रखा. मुमताज का शुरू से एक्ट्रेस बनने का सपना था. इस सपने को पूरा करने लिए उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी. कहा जाता है कि फिल्मों में किसी भी तरह का किरदार पाने के लिए मुमताज कई फिल्म स्टूडियोज के चक्र काटती थीं.
मुमताज ने इंडस्ट्री में बतौर लीड रोल अपने करियर की शुरुआत नहीं की उन्हें सबसे पहले हिट फिल्म मुझे जीने दो में साइड रोल के लिए साइन किया गया. उनकी बेहतरीन अदाकारी को देखते हुए
उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस को किरदार फिल्म फौलाद से मिला. इस समय मुमताज की उम्र मेहज 16 साल थी. इस फिल्म के बाद मुमताज का करियर जैसे दौड़ने लगा.
फिल्म दो रास्ते में मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ काम किया. ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई. राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसदं किया जाने लगा और
डायरेक्टर्स की इस जोड़ी को साइन करने की जैसे होड़ लग गई. राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए एक दफा मुमताज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि काका के साथ उनकी बहुत शानदार बॉन्डिंग थी.
वह मुमताज को प्यार से मोटी कहकर बुलाया करते थे. मुमताज ने कहा था कि वह खुद को काका की 'चमची' मानती थीं.
मुमताज और शम्मी कपूर के अफेयर के चर्चे भी खूब रहे. दोनों स्टार्स एक दूसरे को बेहद पसंद करते थे. मुमताज शम्मी कपूर को इंडस्ट्री का सबसे हैंडसम हीरो मानती थीं. पत्नी गीता बाली की मौत
के बाद शम्मी कपूर ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन मुमताज ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया. ऐसा नहीं था कि मुमताज शम्मी को पसंद नहीं करती थीं लेकिन उस समय
मुमताज की उम्र करीब 18 साल थी और उनका करियर भी चर्म पर था. मुमताज अपने करियर पर पूरा ध्यान देना चाहती थीं इसलिए उन्होंने शम्मी कपूर से शादी करने से इंकार कर दिया.
70 के दशक की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी मुमताज ने आखिरकार बिजनेसमैन म्यूर माधवानी से शादी रचा ली. शादी के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर को भी अलविदा कह दिया. जिंदगी के
इस शानदार सफर में मुमताज ब्रेस्ट कैंसर का भी शिकार हुईं लेकिन कैंसर की बीमारी से वह जल्दी उबर गईं. हालांकि कुछ अरसे पहले मुमताज ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वह
जिंदगी में बहुत अकेलापन महसूस करती हैं.
मुमताज का नाम ना सिर्फ शम्मी कपूर से जोड़ा गया बल्कि दारा सिंह के साथ भी उनके अफेयर के खूब चर्चे रहे. मुमताज उस दौर की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्हें स्टंट फिल्मों के लिए भी जाना
जाता था. आलम ये था कि जिन स्टंट फिल्मों में मुमताज होती थी उन फिल्मों को एक्टर धर्मेंद्र और शशि कपूर जैसे एक्टर्स साइन करने से पीछे हट जाया करते थे. इसलिए मुमताज की ज्यादातर स्टंट
बेस्ड फिल्मों में दारा सिंह ही उनके साथ नजर आए. दारा सिंह और मुमताज ने साथ में 16 फिल्मों में काम किया जिसमें फौलाद, वीर भीमसेन, सिकंदर-ए-आजम, रुस्तम-ए-हिंद और डाकू मंगल सिंह
जैसी फिल्में शामिल हैं. दारा सिंह के साथ एक्शन फिल्मों में काम करने के बाद मुमताज को स्टंट- फिल्म हिरोइन कहा जाने लगा.