मुन्ना माइकल का सोमवार को ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर में फिल्म की हीरोइन सबका ध्यान खींच रही हैं. एस एक्ट्रेस का नाम है निधि अग्रवाल.
निधि की ये पहली फिल्म है.
निधि एक मॉडल हैं और Miss Diva 2014 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
निधि का जन्म और पढ़ाई-लिखाई बंगलुरु में हुई है.
निधि ने बिजनेस मैंनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.
निधि हिप-हॉप और बैली डांसिग में ट्रेन्ड हैं.
ट्रेलर लॉन्च क दौरान निधि ने कहा कि एक एक्ट्रेस के लिए मुंबई में घर ढूंढ़ना बहुत मुश्किल होता है.
निधि फिलहाल मुंबई में अपने दोस्त की फैमिली के साथ रह रही हैं लेकिन वो अपने घर की तलाश में भी हैं.
निधि 24 साल की हैं और फिल्म में डॉली के रोल में नजर आएंगी.
निधि के इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो यहां अपनी काफी तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.
Pictures- Instagram