मुंबई में डेविड धवन की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' का म्यूजिक लॉन्च हुआ. म्यूजिक लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी.
फिल्म के अभिनेता अली जफर और अभिनेत्री तपसी पनु खास अंदाज में पहुंचे.
तपसी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. वह दक्षिण की फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.
'चश्मे बद्दूर' 1981 की हिंदी फिल्म 'चश्मेबद्दूर' की रीमेक है. फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी.
फिल्म में तीन दोस्त के किरदार में अली जफर, सिद्धार्थ और देवांशु नजर आएंगे.
यह एक कॉमेडी फिल्म है, निर्माता-निर्देशक की मानें तो फिल्म को आज के युवाओं के मुताबिक बनाई गई है.