फिल्म रज्जो का म्यूजिक 27 अक्टूबर को मुंबर्इ में लाॅन्च किया गया.
फिल्म रज्जो के म्यूजिक लाॅन्च पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद थे.
उत्तम सिंह के संगीत निर्देशन में कंगना रनौत पर एक मुजरा गीत 'कलेजा है हजार' फिल्माया गया है.
गौरतलब है कि डायरेक्टर विश्वास पाटिल की फिल्म 'रज्जो' में कंगना रनौत मुख्य किरदार निभा रही हैं.
अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म ‘रज्जो’ में मुजरा करती नजर आएगी
संगीत के लांचिग के मौके पर शिंदे ने संगीतकार उत्तम सिंह की जमकर तारीफ की और विश्वास पाटिल उनके काफी करीब हैं इसलिए वह इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
फिल्म रज्जो के म्यूजिक लाॅन्च पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद थे.
विश्वास पाटिल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रज्जो’ में कंगना रनौत के अलावा जया प्रदा, महेश मांजरेकर, पारस अरोड़ा और प्रकाश राज की अहम भूमिकायें हैं.
प्रकाश राज एक भ्रष्ट नेता के रूप में फिल्म में नजर आयेंगे.
बताया गया है कि फिल्म में अभद्र भाषा या अश्लील सीन का प्रयोग नहीं किया गया है.
'रज्जो' फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
बताया जाता है कि मुजरे के जरिए इस फिल्म के सगीतकार उत्तम सिंह एक बार फिर से अस्सी के दशक में बनी उमराव जान के गीतों की याद दिलाते नजर आएंगे.
फिल्म 'रज्जो' विश्वास पाटिल के निर्देशन में बनीं एक तवायफ की कहानी है, जिसमें हीरो 17 साल के लड़के पारस अरोड़ा हैं.
विश्वास पाटिल के अनुसार यह फिल्म एक तवायफ के जीवनयापन के लिए कड़ा परिश्रम करने की कहानी है.