फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और शाहरुख खान.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान विनोद खन्ना को सिर झुकाकर सलाम करते बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान संगीतकार प्रीतिम.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान अर्जुन बाजवा.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान सुधांशु पांडेय.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान ऋषि कपूर.
मुझे नहीं लगता कि हमें किसी से प्रतियोगिता का डर होने की आवश्यकता है. इस बीच शाहरुख ने टेल मी ओ खुदा के भी दीवाली पर प्रदर्शित होने का स्वागत किया है.
इसलिए हम क्यों न ऐसा करें. हेमा को प्रतिस्पर्धा का डर नहीं है. वह कहती हैं, हमने पित-पुत्री की कहानी की एक भावनात्मक फिल्म बनाई है.
त्योहारों के इस मौसम में कुछ फिल्में बहुत सफल रही हैं.
उन्होंने कहा यदि दर्शकों को दोनों फिल्में पसंद आती हैं तो वे दोनों देखेंगे. निजी तौर पर मेरा मानना है कि एक पवित्र फिल्म को पेश करने के लिए दीवाली एक अच्छा अवसर है.
हेमा इस फिल्म से अपनी बेटी ईशा देओल को बॉलीवुड में दोबारा पेश कर रही हैं.
अब देखना यह है कि दीवाली पर किसकी फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बना पाती है !
गौरतलब है कि कुछ साल पहले जब संजय लीला भंसाली ने शाहरुख स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' के अंगेस्ट ' सांवरिया ' रिलीज की थी, तब भी माहौल काफी गर्मा गया था.
हिस्ट्री पर नजर डाली जाए, तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.
फिल्ममेकर सुनील शेट्टी व हिमेश रेशमिया भी अपनी फिल्म ' लूट ' व ' दमादम ' दीवाली पर ही रिलीज कर रहे हैं.
वहीं , हेमा ही अकेली फिल्म मेकर नहीं है , जो अपनी फिल्म ' रा . वन ' के साथ रिलीज कर रही हैं.
यही नहीं, हेमा ने ही बतौर प्रोड्यूसर फिल्म ' दिल आशना है ' के लिए पहली बार शाहरुख को साइन किया था. तभी से एसआरके उनकी बहुत इज्जत करते हैं.
हालांकि , इसमें किसी भी तरह की कोई पर्सनल वजह नहीं तलाशी जा रही है. इसका एक कारण एसआरके का खुद हेमा की बेटी की कमबैक मूवी को सपोर्ट करना है.
पार्टी में मौजूद लोगों का कहना है कि हेमा का शाहरुख को इतना ज्यादा तवज्जो देना अक्षय को अखर गया, आखिर वे भी सुपरस्टार हैं और समय पर पहुंचे थे, उनकी भी कद्र की जानी थी.
शाहरुख की ‘रा वन’ 26 अक्टोबर को रिलीज हो रही है और हेमा की ‘टेल मी ओ खुदा’ 27 अक्टोबर को.
गौरतलब है कि इस दिवाली पर शाहरुख और हेमा दोनों की फिल्में एक-दूसरे के सामने हैं.
शाहरुख जब पहुंचे तब तक आधे से ज्यादा मेहमान जा चुके थे.
हेमा ने दो-तीन बार घोषणा की कि बस शाहरुख पहुंचने ही वाले हैं. आखिरकार अक्षय से रहा नहीं गया और डिंपल को लेकर वे चले गए.
हेमा जिस तरह से शाहरुख को तवज्जो दे रही थी वो अक्षय कुमार को चुभ रहा था. आखिर वे टाइम पर पहुंचे थे, लेकिन इस बात को हेमा अनदेखा कर रही थीं.
सभी समय पर पहुंच गए थे. इंतजार हो रहा था शाहरुख खान का, जिनके हाथों यह नेक काम होना था. किंग खान के पास इतना काम है कि समय पर पहुंचना उनके लिए मुश्किल होता है. हेमा बार-बार कहती रही कि उनके विशेष मेहमान आने वाले हैं इसलिए इंतजार कीजिए.
अवसर था हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ के म्युजिक रिलीज का. हेमा ने जिन्हें भी बुलाया, सभी दौड़े चले आएं. भला ड्रीमगर्ल का कहा कैसे टाल सकते थे. इनमें अक्षय कुमार थे, डिम्पल कपाड़िया थी, यश चोपड़ा और शत्रुघ्न सिन्हा भी थे.
वैसे , हमें यह भी मालूम था कि उस दिन ' रा.वन ' रिलीज हो रही है , लेकिन ये भी सच है कि दीवाली पर लोग एक ही फिल्म नहीं देखेंगे.
जब इस बारे में हेमा से बात की गई , तो उन्होंने बताया, ' हमने डिस्ट्रीब्यूटर्स व एग्जिबिटर्स से मीटिंग की और इसमें तय किया गया कि फिल्म को दीवाली के मौके पर ही रिलीज करना चाहिए.
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान केमियो करेंगे. सूत्रों की मानें , तो हेमा के इस फैसले से पूरा बॉलिवुड हैरत में है.
हेमा मालिनी ने पूरे बॉलिवुड को चौंका दिया है. अब बात ही कुछ ऐसी है. हेमा ने अपनी फिल्म ' टेल मी ओ खुदा ' को शाहरुख स्टारर ' रा . वन ' के साथ रिलीज करने का मन बनाया है.
लेकिन सार्वजनिक रूप से वे कभी साथ में नहीं दिखाई दिए. ऐसे में सनी का ईशा की फिल्म का प्रचार किसी आश्चर्य से कम नहीं है.
ईशा को सनी और बॉबी बेहद प्यार करते हैं और अक्सर महंगे उपहार देते रहते हैं.
सूत्रों के मुताबिक सनी को फिल्म के प्रचार के लिए धर्मेन्द्र ने मनाया.
जिसका मकसद उन्हें इंडस्ट्री में फिर से स्थापित करना है. अब तक ईशा का फिल्म निर्माण से कोई नाता नहीं था, अब वे इस फिल्म के जरिए प्रोडक्शन भी सीख रही हैं.
ईशा देओल के पास अभिनय के लिए मात्र एक फिल्म है. यह फिल्म उनकी मां हेमा मालिनी के निर्देशन में बन रही है,
एशा का कहना है, ‘अगर डैड और मॉम ने मुझ पर यकीन नहीं किया होता, तो ‘टेल मी ओ खुदा’ इतनी अच्छी नहीं बन सकती थी.
इस फिल्म के बाद एशा के एक्टिंग कैरियर में एक नया मोड़ आने की संभावना है.
खास बात यह कि इस फिल्म में पहली बार धरम जी ने अपनी बेटी के साथ काम किया है.
कहा जा रहा है कि सनी, हेमा और धर्मेन्द्र अब फिल्म की मार्केटिंग की रणनीति बना रहे हैं.
फिलहाल फिल्म ठीक तरह से प्रचार नहीं किया जा रहा है.
इस फिल्म में धर्मेन्द्र, हेमा, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना के साथ-साथ सलमान खान भी छोटे-से रोल में नजर आएंगे.
बॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म हो गया है और उसे मजबूती देने के लिए हेमा ने यह फिल्म बनाई है.
ईशा देओल के लिए यह फिल्म बेहद अहम है.
मुंबई में फिल्म टेल मी ओ खुदा के प्रमोशनल इवेंट के दौरान बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र अपनी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी, बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल और अभिनेता शाहरुख खान के साथ.
सूत्रों का कहना है कि अपनी हाफ सिस्टर ईशा देओल की खातिर सनी देओल इस फिल्म का प्रचार करेंगे.
मुंबई में फिल्म टेल मी ओ खुदा के प्रमोशनल इवेंट के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी, अपनी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल और अभिनेता शाहरुख खान के साथ.
इस दिवाली पर शाहरुख खान की ‘रा वन’ के साथ हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ भी रिलीज होने जा रही है.
एशा के डैड धर्मेंद्र ने बीवी हेमा मालिनी को हरी झंडी दिखा दी कि बेटी के लिए एक फिल्म बनाई जाए. हेमा जी ने एशा को लेकर फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर दी.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान संगीतकार सुनिधि चौहान.
फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' के म्यूजिक लॉंच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना.