फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया ने सोमवार को अपनी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' का शीर्ष गीत 'फैनी रे..' जारी किया.
इस मौके पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकार दीपिका पादुकोण तथा अर्जुन कपूर भी मौजूद थे.
फिल्म के गाने मठियास डप्ल्सी ने लिखे हैं, जबकि उनमें नृत्य निर्देशन श्यामक दावर का है.
इस गाने में अर्जुन, दीपिका, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर तथा डिंपल कपाड़िया ने बेधड़क नृत्य किया है.
इस अवसर पर दीपिका ने संवाददाताओं को बताया, 'इस गीत को फिल्माने में हमें बहुत मजा आया. इस गीत के लिए नृत्य निर्देशन श्यामक ने किया है और इसे होमी ने फिल्माया है.'
यह स्टीफेन फर्नाडीज की तलाश में जुटे लोगों की कहानी है.
फिल्म का निर्माण मडोक फिल्म्स एंड फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है.
फिल्म में मैतिएय डुप्लिसी का म्यूजिक है. फैनी रे में फ्लैशबैक का इस्तेमाल करते हुए कलाकारों को ज्यादातर रेट्रो लुक में दिखाया गया है. गाने के बोल हैं, ‘प्यार वाले सारे दिन वे, खत लिखकर गुजारे वे. ओह फैनी रे’.
फिल्म में पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह और डिंपल कपाडिया भी हैं.
फिल्म को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है.
फैनी रे... गाने के लॉन्च के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देती दीपिका पादुकोण.
फोटोग्राफरों को पोज देती दीपिका.
फैनी रे... गाने के लॉन्च के दौरान मस्ती के मूड में अर्जुन कपुर और दीपिका पादुकोण.
होमी इससे पहले बीइंग सायरस और कॉकटेल जैसी फिल्में बना चुके हैं.
अर्जुन कपूर ने भी फोटोग्राफरों को निराश नहीं किया.
'फाइंडिंग फैनी' 12 सितंबर को प्रदर्शित होगी.