रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म गुंडे का मंगलवार को म्यूजिक लांच किया गया.
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं
रणवीर सिंह फिल्म गुंडे के अलावा दीपिका पादुकोण के साथ कथित प्रेम संबंधों को लेकर भी चर्चा में हैं.
प्रिंटिड सिल्क जंपसूट पहनकर आईं प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
डायरेक्टर अली अब्बास इस बात को लेकर काफी भावुक दिखे कि 'गुंडे' की पटकथा यश चोपड़ा ने अंतिम बार सुनी थी.
फिल्म में इरफान ने पुलिस वाले का रोल निभाया है.
इस फिल्म में अनाथ बच्चे, उनके अपराध में जाने और रेलगाड़ी पर बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा.
दुर्गापुर में 'गुंडे' की शूटिंग के दौरान एक्टर रणवीर सिंह को इन्फेक्शन और तेज बुखार हो गया था लेकिन बीमार होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग को समय पर खत्म करने के लिए काम जारी रखा. ताकि प्रोडक्शन का कोई नुकसान नहीं हो.
यह यशराज बैनर की फिल्म है.
फिल्म को डायरेक्ट किया है ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ बनाने वाले अली अब्बास जफर ने.
फिल्म कोयले की कालाबाजारी पर केंद्रित है.
फिल्म की कहानी विक्रम (रणवीर) और बाला (अर्जुन) की है. दोनों बच्चे बांग्लादेश बनने पर रिफ्यूजी बन जाते हैं और बंदूकों की तस्करी का काम करते हैं. बाद में बंदूकों की तस्करी करने वाले यह बच्चे कोयले के लुटेरे बन जाते हैं और फिर कलकत्ता शहर के सबसे प्यारी, निडर और शक्तिशाली जोड़ी में तब्दील हो जाते हैं.
यह फिल्म वैलनटाइंस डे यानी 14 फरवरी को रिलीज होगी.