बॉलीवुड में चॉकलेटी ब्वॉय से राउड़ी ब्वॉय बने एक्टर जिम्मी शेरगिल का आज जन्मदिन है. जिम्मी का जन्म 3 दिसंबर 1970 को यूपी के
गोरखपुर के एक सिख परिवार में हुआ.
जिम्मी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में गुलजार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'माचिस' से की. इस फिल्म में जिम्मी एक छोटे से रोल
में दाढ़ी मूछ के लुक में फिल्म के गाने चप्पा-चप्पा पर ठुमके लगाते नजर आए.
'माचिस' में शैबी लुक वाले जिम्मी फिल्म 'मोहब्बतें' में दाड़ी मूछ के बिना चॉकलेटी ब्वॉय के लुक में नजर आए.
मोहब्बतें के बाद जिम्मी की रोमांटिक हीरो वाली इमेज फिल्म हासिल में भी देखने को मिली.
2002 में फिल्म 'मेरे यार की शादी' में जिम्मी के रोल को देखकर मुंह से एक ही बात निकलती है 'वॉट ए लूजर' क्योंकि फिल्म में सेकैंड लीड में
उदय चोपड़ा भी थे और फिल्म के क्लाइमैक्स में जिम्मी की फिल्म की एक्ट्रेस ट्यूलिप से शादी होने ही वाली होती है कि उदय जिम्मी के सामने
से ट्यूलिप को भगा ले जाते हैं.
फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' में जिम्मी विक्टर डिसूजा के रोल में नजर आए. फिल्म में जिम्मी अपने पिता के सारे पैसे डूबा देते हैं और फिर
इससे उबरने के लिए मुन्ना भाई यानी संजय दत्त से मदद लेते हैं.
2003 में रिलीज हुई फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' में मुन्ना भार्इ की गांधीगीरी फिल्म में मरीज जहीर का रोल अदा कर रहे जिम्मी की जान बचा
लेती है.
'तुम्हें देखकर बदतमीजी करने को क्यों जी करता है' 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' फिल्म का यह डायलॉग तो आपको याद ही होगा. जिम्मी ने असल
में बॉलीवुड में किसी फिल्म से अगर पहचान बनाई तो वो फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर है.
फिल्म 'स्पेशल 26' में भी जिम्मी पुलिसवाले के रोल में खूब फबे. फिल्म में स्पेशल 26 की टीम के 26वें मिस्ट्री मैन कोई और नहीं सब इंस्पैक्टर
रणवीर सिंह यानी जिम्मी ही थे.
फिल्म 'ए वेडनसडे' के मार धाड़ वाले इंस्पेक्टर इरफान खान तो आपको याद ही होंगे. मुजरिमों की धुनाई करने वाले इस इंस्पैक्टर के रोल में
जिम्मी मूछों के साथ काफी डैशंिग लुक में नजर आए.
फिल्म 'बुलेट राजा' में तमंचे पर डिस्को वाले जिम्मी की दादागीरी देखने को मिली.
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में जिम्मी राजा के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में उनका रोल छोटा था लेकिन दमदार था.