scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा

10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 1/10
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म माय नेम इज खान को 10 साल हो गए हैं. 12 फरवरी 2010 को रिलीज हुई ये फिल्म आज भी फैंस की फेवरेट है. लेकिन इस फिल्म में शाहरुख और काजोल का बेटा आपको याद है? जी हां शाहरुख और काजोल का ऑनस्क्रीन बेटा अर्जन सिंह अब बड़ा हो गया है और उसे 10 सालों बाद पहचान पाना मुश्किल है.
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 2/10
फिल्म में काजोल और शाहरुख खान ने एक कपल की भूमिका निभाई थी जो बाद में शादी कर लेते हैं. फिल्म में दोनों के बेटे की भूमिका में थे बाल कलाकार अर्जन सिंह जो कि 10 साल बाद अब एक हैंडसम हंक बन चुके हैं.
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 3/10
शाहरुख खान की फिल्म से बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड डेब्यू करने वाला ये एक्टर करियर में हिट होने के लिए बेहद मेहनत कर रहा है. अर्जन ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा, "यकीन नहीं होता कि 10 साल गुजर गए."
Advertisement
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 4/10
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि सब कुछ एक सपना था. वो फिल्म मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला एक्सपीरियंस साबित हुई."
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 5/10
शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने के बारे में उन्होंने बताया, "हम गोरेगांव में शूटिंग कर रहे थे. शाहरुख चलकर मेरे पास आए और कहा तुम्हारा नाम क्या है?"
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 6/10
अर्जन ने बताया कि शाहरुख ने मुझसे कहा, "नर्वस मत हो. हम दोनों मिलकर ये कर लेंगे. क्या मैं तुम्हारे लिए फ्रूट्स और पानी ले आऊं? क्या तुम एक बार मेरे साथ प्रैक्टिस करोगे?"
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 7/10
उन्होंने बताया कि काजोल अर्जन से उनकी स्कूल की पढ़ाई के बारे में बातें किया करती थीं. करण जौहर इस बात का खास ध्यान रखते थे कि हर बार जब मैं अच्छा शॉट दूं तो सब मेरी तारीफ करें.
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 8/10
अर्जन ने बताया कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बड़े कलाकार उस वक्त असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे और मेरा सेट पर ख्याल रखते थे.
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 9/10
अर्जन ने बताया कि सिद्धार्थ डायलॉग्स में उनकी हेल्प करते थे और हम साथ में हर सीन का एक ड्राय रन कर लेते थे. वो शाहरुख और काजोल की लाइन्स बोलते थे और मैं अपनी लाइन्स बोला करता था.
Advertisement
10 साल में इतना बड़ा हो गया शाहरुख का ऑनस्क्रीन बेटा, माय नेम इज खान में दिखा
  • 10/10
अर्जन ने बताया, "हाल ही में मैंने वरुण धवन के साथ एक ऐड में काम किया था. जब मैंने खुद का इंट्रोडक्शन दिया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि मैं इतना बड़ा हो गया हूं."

(Image Credit: Instagram)
Advertisement
Advertisement