बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि केकलिन, सुष्मिता सेन, साइरस ब्रोचा ने मिंत्रा फैशन वीकेंड के लिए रैंप पर जलवे बिखेरे.
कल्कि ने रैंप पर फ्लोरल प्रिंट की फ्रॉक पहनकर वॉक किया.
कूल अंदाज में रैंप पर वॉक करती सुष्मिता सेन और दीया मिर्जा.
सुष्मिता सेन ने रीना ढाका की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी.
इवेंट की शुरुआत रीना ढाका ने अपने मोनोक्रोमैटिक कलेक्शन के साथ की.
दीया मिर्जा शोजटॉपर थीं. वह एक स्ट्रॉन्ग लुक में रैंप पर नजर आईं. उन्हानें ब्लैक ट्राउजर और गोल्डन बाइक जैकेट पहने रैंप वॉक किया.
सुष्मिता ने अपनी जबरदस्त एनर्जी से शो में चांद चार लगा दिए. उन्होंने रैंप पर इस्ट्रूमेंटलिस्ट राघव सच्चर के साथ डांस भी किया.
मसाबा ने अपना ट्रेड मार्क रेट्रो प्रिंट कलेक्शन पेश किया. इसमें उन्होंने टॉप में टाइपराइटर और टीवी को प्रिंट किया.
उसी शाम मसाबा को 'अनौक' का एथिक का क्रिएटिव डायरेक्टर बनाया गया.
मोनिका डोगरा रैंप पर व्हाइट क्रॉप टॉप, किमोनो और स्कैटर स्कर्ट में शर्टलेस मॉडल्स के साथ वॉक किया.
फ्लोरल प्रिंट में रैंप पर वॉक करती मॉडल.
इस इवेंट में कुछ कूल कलेक्शन भी प्रदर्शन किए गए, जो कि समुंदर किनारे न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं.
डिजाइनर जोड़ी शिवानी और नरेश ने अपना स्विमवियर कलेक्शन पेश किया. इस कलेक्शन में बिकिनी, मैलोट्स और स्विमिंग शर्ट्स थे.