scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी

जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 1/9
मिंत्रा फैशन शो में उस वक्‍त सबको एक खुशनुमा सरप्राइज मिला जब एक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी की कलेक्‍शन को शोकेस करने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की गुत्‍थी रैंप पर उतरीं.
जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 2/9
उन्होंने मंदिरा बेदी की डिजाइन की हुई पिं‍क साड़ी पहनकर अपने सिग्‍नेचर स्‍टाइल में रैंप वॉक की. गुत्‍थी दो चोट‍ियों पर लाल रिबन बांधकर और माथे पर बड़ी-सी बिंदी लगाकर यहां पहुंचीं. खास बात यह कि इस दौरान गुत्‍थी ने स्पोर्ट शूज पहने हुए थे.
जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 3/9
रैंप पर भी गुत्‍थी की अदाओं ने सबके चहरे पर स्‍माइल ला दी. जैसे ही गुत्‍थी ने रैंप पर डांस स्‍टेप किए, सबके चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई.
Advertisement
जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 4/9
रैंप पर शो स्‍टॉपर बनी गुत्‍थी ने ऑडियंस को अपने कॉमेडी पंच से खूब हंसाया.
जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 5/9
इस फैशन शो में डिजाइनर मंदिरा बेदी ने अपनी 'Joi de Vivre' नाम की कलेक्‍शन को शोकेस किया. अपनी इस डिजाइनर कलेक्‍शन से मंदिरा ने इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस साड़ी को अलग अंदाज में पेश करने की कोशिश की. मल्‍टीफैब्रिक और चटख रंगों से सजी नजर आई मंदिरा बेदी की यह कलेक्‍शन.
जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 6/9
फैशन शो के आखिरी दिन बॉलीवुड एक्‍ट्रेस डायना पेंटी ने भी रैंप पर अपने ग्लैमरस जलवे बिखेरे.
जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 7/9
डायना पेंटी आज कल बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहीं.
जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 8/9
रैंप पर 'ऐले' की कलेक्‍शन को शोकेस करती मॉडल. एले की कलेक्‍शन में वन पीस ड्रेस पर जैकेट का ट्रेंड देखने को मिला.
जब रैंप पर शरमाकर नाचने लगी गुत्थी
  • 9/9
'ऐले' कलेक्‍शन में वेस्‍टर्न ड्रेस का स्‍टाइल तो फंकी था ही, साथ ही हेयरस्‍टाइल को लेकर भी खूब प्रयोग किए गए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement