मुंबई के एक होटल में आयोजित हुआ मिन्त्रा फैशन वीकेंड. स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर उर्फ गुत्थी के चुटकुलों के साथ शुरू हुए इस फैशन वीकेंड में रितिक रोशन के आने से हर तरफ बैंग-बैंग हो गया.
मिन्त्रा फैशन वीकेंड में रितिक रोशन पहुंचे तो वहां का माहौल ही बदल गया. हर तरफ मिन्त्रा के फैशन और रितिक की ही धूम थी.
फैशन वीकेंड में रितिक रोशन ने रैम्प पर वॉक भी किया.
रितिक रोशन की फिल्म बैंग-बैंग इसी हफ्ते रिलीज हुई है और फिल्म ने पहले तीन दिन में ही जबरदस्त कमाई की है. फिल्म को मिली सफलता की खुशी रितिक के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.
रितिक स्टेज पर हों तो फिर उनके साथ लोगों का झूमना कोई नई बात नहीं है.
मिन्त्रा फैशन वीकेंड में एक्ट्रेस लीसा हेडन भी रैंप पर उतरीं.
मिन्त्रा का फैशन वीकेंड सजा तो रैंप पर लीसा हेडन के साथ ही कई अन्य लोग भी उतर आए.