'जाना ना दिल से दूर' से लेकर 'कोई लौट के आया है'- दर्शकों के ये फेवरेट टीवी शोज जल्द ऑफ एयर होंगे.
लाइफ ओके का शो 'मर्द का दर्द' शुरू होने के तीन महीने के अंदर ही बंद होने वाला है. शो में फैजल राशिद और जीनल बेलानी लीड रोल में हैं. टीआरपी ना मिलने के कारण शो को बंद किया जा रहा है. शो को परमीत सेठी ने डायरेक्ट किया और टोनी और दीया सिंह ने प्रोड्यूस किया है.
सुरभि ज्योति-शोएब इब्राहिम और शरद केलकर स्टारर 'कोई लौट के आया है' शुरू होने के चार महीने बाद ही बंद हो रहा है. शो को आरंभ सीरियल रिप्लेस करेगा.
एक साल तक अच्छी टीआरपी के बाद स्टार प्लस का शो 'जाना ना दिल से दूर' इस महीने खत्म होने वाला है. शो में शशांक व्यास, विक्रम सिंह चौहान, शिवानी सुरवे और सारा खान लीड रोल में हैं.
सुपरहिट शो 'नागिन 2' अब बंद होने वाला है. शो का अगला सीजन इस साल के अंत में फिर शुरू होगा. 'नागिन 2' में मौनी रॉय और करणवीर बोहरा लीड रोल में हैं.