'नागिन 2' फेम करणवीर बोहरा की जुड़वां बेटियां पहली बार इंडिया आई हैं. बता दें कि करणवीर और उनकी वाइफ मॉडल-वीजे टीजे सिद्धू पिछले साल अक्टूबर में पेरेंट्स बने थे.
दोनों बच्चियां मिकी माउस प्रिंट वाली एक जैसी ड्रेस पहने थीं. टीजे सिद्धू कनाडा की नागरिक हैं और वहीं इन दोनों बच्चियों का जन्म हुआ था. दोनों बेबीज को एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम मिला और उनकी आरती भी उतारी गई. इस दौरान करणवीर-टीजे भी बहुत खुश नजर आ रहे थे. करणवीर-टीजे के रिलेशन को करीब 10 साल हो चुके हैं. टीजे करण से उम्र में ढाई साल बड़ी हैं. आगे देखें इस फैमिली के PHOTOS: