scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral

नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 1/10
मुंबई में हिंदी टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो गई है और ऐसे में हम सब के फेवरेट एक्टर्स भी काम पर वापसी कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई को सीरियल नागिन 4 के सेट्स पर मेकअप करवाते देखा गया था और अब निया शर्मा भी शूटिंग पर लौट आई हैं.

नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 2/10
निया की शूटिंग के सेट्स से फोटोज फैन पेज पर वायरल हो रही हैं. साथ ही उन्होंने खुद भी अपनी वैनिटी से फोटोज पोस्ट कर बताया है कि वे जान हथेली पर लेकर अपने शो के सेट्स पर वापस आई हैं.

नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 3/10
निया ने वैनिटी में खड़े हुए अपनी फोटोज शेयर की और लिखा, 'तीन महीने बाद सेट पर वापसी, मेरी वैनिटी. #naagin4, (जान हथेली पर लेकर)' इन फोटोज में आप निया को अपने कैजुअल कपड़ों में देख सकते हैं.

Advertisement
नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 4/10
निया के फैन पेज पर उनकी शूट के बीच से आई फोटो वायरल हो रही हैं. इसमें निया ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वे कमाल की लग रही हैं.
नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 5/10
इन फोटोज में आप निया के साथ उनके क्रू के लोगों को PPE किट पहने देख सकते हैं. निया के चेहरे पर दोबारा काम शुरू करने की खुशी साफ झलक रही है.
नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 6/10
इतना ही नहीं निया शर्मा की को-स्टार एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने भी उनके साथ फोटो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया कि भले ही फोटो में उन्होंने मास्क नहीं पहना है, लेकिन वे शूटिंग के समय पूरी तरह से सावधानी बरत रही हैं.
नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 7/10
बता दें कि निया से पहले एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी वैनिटी से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्हें वापस आकर अच्छा लग रहा है.
नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 8/10
रश्मि ने मेकअप करवाते हुए अपना वीडियो बनाया था. इसमें उनके मेकअप दादा और हेयरस्टाइलिस्ट पूरी सुरक्षा के साथ उन्हें तैयार कर रहे थे. रश्मि ने लिखा था कि वे श्लाखा के रोल में ढलने को दोबारा तैयार हैं.
नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 9/10
इससे पहले हम सभी ने नागिन 4 में निया के पति का रोल निभा रहे एक्टर विजयेन्द्र कुमेरिया को भी शूटिंग करते देखा था. शो के सेट्स से विजयेन्द्र की फोटोज सामने आई थीं.
Advertisement
नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral
  • 10/10
Photos: Nia Sharma Official Instagram
Advertisement
Advertisement