नागिन 5 दर्शकों के बीच छाया हुआ है. हिना खान ने इस शो में नागिन बन सभी का दिल लुभाया और अब उनके जाने के बाद एक्ट्रेस सुरभि चांदना नागिन का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. एकता कपूर ने सुरभि के नागिन रूप का खुलासा कर दिया है और ये हर तरफ वायरल हो रहा है.
अपने नागिन लुक में सुरभि चांदना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रेड ऑउटफिट, हैवी मेकअप और गोल्ड ज्वेलरी पहने सुरभि का लुक देखने लायक है. सुरभि का किरदार हिना के किरदार का पुनर्जन्म होने वाला है.
एकता कपूर ने सुरभि के लुक को शेयर करते हुए लिखा- नई नागिन का खुलासा. पुनर्जन्म. आ रही है अपने प्यार का बदला लेने. सुरभि चांदना #Naagin5. सीरियल में सुरभि संग मोहित सहगल नजर आएंगे और शरद मल्होत्रा नजर आएंगे.
ट्विटर पर अभी से सुरभि का लुक वायरल हो गया है. साथ ही उनके साथ शरद मल्होत्रा की जोड़ी के चर्चे भी खूब हो रहे हैं. कई फैन्स सुरभि और मोहित सहगल को जल्द से जल्द साथ देखना चाहते हैं.
बता दें कि हिना खान धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा ने सुपरनैचुरल शो नागिन 5 की शुरुआत की थी. शो में हिना सर्वश्रेष्ठ आदिनागिन के रोल में थीं. उनका रोल छोटा था, मगर काफी इम्पैक्टफुल था. अब हिना ने शो की शूटिंग खत्म कर ली है. हिना की जगह अब सुरभि चंदाना ने ले ली है.
हिना के कैरेक्टर का नाम नागेश्वरी था. शो में अब उनका रोल खत्म हो चुका है. सीरियल में उनका पुर्नजन्म हुआ है. हिना के रोल को सुरभि चंदाना आगे बढ़ा रही हैं. वहीं मोहित मल्होत्रा के रोल को मोहित सहगल और धीरज धूपर के रोल को शरद मल्होत्रा निभा रहे हैं. शो में तीनों ने एंट्री ले ली है.
शो में हिना खान की एंट्री कि बात करें तो उन्हें काफी पसंद किया गया. फैंस ने हिना के काम को सराहा. इसी का नतीजा है कि शो का प्रीमियर एपिसोड कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शोज में से दर्शकों द्वारा सबसे अधिक देखा गया. हिना ने सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर भी किया था. साथ ही उन्होंने फैंस का शुक्रिया भी किया.