scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल

होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल
  • 1/8
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. 2019 में हुई एकता कपूर की होली पार्टी में निया शर्मा के एक वीडियो पर खूब बवाल मचा था. जिसमें निया ने एक्ट्रेस रेहना पंडित को लिप किस किया था.
होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल
  • 2/8
होली पार्टी  में जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान निया शर्मा ने उनके साथ खड़ी रेहना पंडित को लिप किस किया था. दोनों का किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल
  • 3/8
ये वीडियो सामने आने के बाद निया शर्मा को लोगों ने ट्रोल भी किया था. एक्ट्रेस को लेस्बियन तक कहा गया था. तमाम आपत्तियां सामने आने के बाद निया और रेहना का किसिंग वीडियो पर रिएक्शन आया था.

Advertisement
होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल
  • 4/8
दोनों ने ही ट्रोलिंग की आलोचना करते हुए उनके बीच हुए किस को फ्रेंडली और बहन वाला प्योर लव बताया था. किसिंग वीडियो पर रिएक्ट करते हुए निया ने कहा था- "एक सिंपल किस को बड़ी चीज बनाया जा रहा है. इसमें कोई इश्यू नहीं है.  हम दोनों जानते हैं कि यह एक दूसरे के लिए प्योर लव था. रेहना मेरी कजिन की तरह है. हम पांच साल से एक दूसरे को जानते हैं."

होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल
  • 5/8
वहीं रेहना ने भी अपनी सफाई में कहा था-  निया मेरी बहन की तरह है. निया के लिए ये मेरा सिर्फ प्योर लव था. यह लेस्बियन एक्ट बिल्कुल भी नहीं है. यदि आप अपनी बहन को होठों पर किस कर सकते हैं, तो एक गर्लफ्रेंड जो बहुत खास है, त्योहार के दिन एक किस की हकदार है."

होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल
  • 6/8
पिछले साल हुई एकता कपूर की इस होली पार्टी से निया शर्मा की सभी तस्वीरों और वीडियो ने धमाल मचाया था. निया ने पार्टी में फुलऑन डांस किया था. उन्होंने जमकर रंगों की होली खेली थी.
होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल
  • 7/8
निया शर्मा रील में भी फीमेल को-स्टोर को किस कर चर्चा में रही थीं. निया ने विक्रम भट्ट की वेब सीरिज 'ट्विस्टेड' में अपनी को-स्टार ईशा शर्मा के साथ लिपलॉक किया था.


होली पार्टी में नागिन एक्ट्रेस के सहेली संग लिपलॉक पर मचा था बवाल
  • 8/8
निया शर्मा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों को सुपरनैचुरल शो नागिन 4 में नजर आ रही हैं. वे टीवी सीरियल जमाई राजा, एक हसीना और एक हजारों में मेरी बहना है, इश्क में मरजावां जैसे शोज कर चुकी हैं.



Advertisement
Advertisement