इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में 'नागिन' सीरियल को खूब पसंद किया जा रहा है. दर्शकों को सीरियल की स्टोरीलाइन तो अट्रैक्ट
कर ही रही है साथ ही इस सीरियल में खास है नागिन. नागिन का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय की खूबसूरती के भी खूब चर्चे हैं.
सीरियल में अकसर ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आने वाली मॉनी रॉय असल जिंदगी बेहद कूल और स्टाइलिश हैं. इंस्टाग्राम पर मॉनी ने अपनी शानदार
तस्वीरें शेयर की हैं. आइए डालते हैं इन तस्वीरों पर नजर:
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त के साथ यह शानदार तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मौनी बिकनी पहने हुए पाउट पोज सेल्फी क्लिक करती
नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर उनके कई चाहने वालों ने उनकी इस लुक की तारीफ करते हुए इस तरह की और तस्वीरें पोस्ट करने की गुजारिश की है.
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मौनी ने 'फितूर' फिल्म के एक गाने की चंद अलफाज लिखे हैं, 'पशमिना धागों के संग'.
हाल ही में मौनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बिकिनी सिर्फ बीच पर ही पहनती है. बीच पर बिकिनी लुक में मौनी और भी हॉट नजर आ रही
हैं.
समंदर में बिकनी लुक में गजब ढा रही हैं मौनी.
इस शॉर्ट ड्रेस में मौनी लग रही हैं ना क्यूट गर्ल?
मौनी की स्टाइलिंग उनकी खूबसूरती में और चार चांद लगा देती है.
मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह ब्लैक एंड वहाइट तस्वीर पोस्ट की है. मौनी का यह अंदाज भी काबिल-ए-तारीफ है.
हॉलीडे मूड में मौनी. हॉलीडे लुक में भी मौनी का जवाब नहीं.
वेस्टर्न लुक हो या ट्रेडिशनल लुक मौनी हर अंदाज में बेमिसाल नजर आती हैं.
कलरफुल शेड्स में मौनी का ग्लैमरस अंदाज.