सोमवार को 'नाम शबाना' की टीम प्रमोशन के लिए नई दिल्ली के गार्गी कॉलेज पहुंची.
फिल्म में तापसी पन्नू ने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस किए हैं. इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी.
फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं और अक्षय का स्पेशल रोल है.
कॉलेज में अक्षय से मिलने के लिए तमाम फैन्स मौजूद थे.
फिल्म में अहम किरदार में मनोज वाजपेयी भी हैं. वह भी यंगस्टर्स के साथ खूब मस्ती करते दिखे.
31 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म में तापसी पन्नू का एक्शन अवतार भी दिखेगा.
फिल्म की पहली स्क्रीनिंग दिल्ली की 100 महिला अफसरों के साथ हुई है.
अक्षय कुमार ने इस दौरान लड़कियों को सेल्फ डिफेंस सीखने अौर छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने की सीख दी.
अक्षय से मिलने के बाद उनकी फैन इमोशनल हो गईं और गले लगकर रोई भी.
फिल्म से घरेलू हिंसा और संता-बंता के जोक्स वाले सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है.