scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!

नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 1/11
टीवी की दुनिया के मशहूर डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए के दसवें सीजन को लेकर काफी बज है. शो के सितंबर में शुरू होने की खबरें हैं. इसी बीच प्रशंसक ये कयास लगाने लग गए हैं कि नच बलिए के मंच पर इस बार कौन-कौन सी चर्चित जोड़ियां धमाल मचाएंगी. कई रिपोर्ट्स ऐसी आ रही हैं जिसमें कुछ चर्चित जोड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं जो इस बार डांस के इस मंच का हिस्सा हो सकते हैं. बता रहे हैं उन्हीं जोड़ियों के बारे में.
नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 2/11
सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल- सिद्धार्थ शु्क्ला और शहनाज गिल की जोड़ी बिग बॉस 13 में खूब पसंद की गई. इसके बाद म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' के जरिए दोनों की दमदार बॉन्डिंग एक बार फिर से नजर आई. दोनों नच बलिए के मंच पर नजर आ सकते हैं.
नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 3/11
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज- आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा चर्चा में रही. सोशल मीडिया पर भी दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आती रहती है. खबरे हैं कि ये जोड़ी भी नच बलिए 10 का हिस्सा बन सकती है.
Advertisement
नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 4/11
पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा- पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी को बिग बॉस 13 में खूब पसंद किया गया था.  बिग बॉस में दोनों की शानदारी बॉन्डिंग दिखी थी.
नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 5/11
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की बॉन्डिंग अब किसी से छिपी नहीं है. सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें आए दिन सामने आती हैं. ये जोड़ी भी नच बलिए 10 की दावेदार है.

नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 6/11
हिना खान-रॉकी जायसवाल- हिना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी को फैन्स पसंद करते हैं. दोनों एक दूसरे की कंपनी भी खूब एंजॉय करते हैं. ये जोड़ी भी नच बलिए मंच की शोभी बढ़ा सकती है.

नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 7/11
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला- रुबीना और अभिनव की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि रुबीना भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं.
नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 8/11
दृष्टि धामी-नीरज खोमका- दृष्टि धामी भी लॉकडाउन के बाद शो की तलाश में हैं. ऐसे में वे अगर नच बलिए 10 में नजर आती हैं तो कोई अचंभा नहीं.
नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 9/11
आमना शरीफ-अमित कपूर- आमना शरीफ और अमित कपूर टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. आमना शरीफ अगर इस शो का हिस्सा बनेंगी तो उनके फैन्स के लिए ये बड़े खुशी की बात होगी.
Advertisement
नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 10/11
गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी- गौतम रोड़े और पंखुड़ी की प्रेम कहानी से तो सभी वाकिफ हैं. दोनों की जोड़ी शानदार है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल भी इस डांसिंग शो का हिस्सा बन सकते हैं.

नच बलिए 10 जल्द होगा शुरू, इस बार नजर आ सकती हैं ये सुपरहिट जोड़ियां!
  • 11/11
दिव्या अग्रवाल-वरुण सूद- दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के भी नच बलिए में एंट्री लेने को लेकर खबरें हैं.

Advertisement
Advertisement