डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए' एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इस बार शो में कई बड़े चेहरे नजर आएंगे. शो 29 दिसंबर से स्टार प्लस में आएगा.
शो में जय भानुशाली और माही विज भी हिस्सा ले रहे हैं.
'नच बलिए' में छोटे पर्दे के अभिनेता करण मेहरा अपनी पत्नी निशा रावल के साथ नजर आएंगे. दोनों हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं.
अभिनेत्री स्मिता बंसल और उनके पति अंकुश भी शो में दिखेंगे.
इसके पांचवे सीजन में राहुल महाजन और डिंपी गांगुली भी अपना नाच दिखाएंगे.
शो को टेरेंस लेविस, शिल्पा शेट्टी और साजिद खान जज करेंगे.
शो को गौतम वाही और करण रोड होस्ट करेंगे.
'कांटा लगा...' गर्ल शेफाली जरीवाला अपने पति पराग के डांस का जलवा बिखेरेंगी.
चैनल वी फेम से अमर और चार्ली भी शो में नजर आएंगे.
अभिनेत्री सुहासी धामी भी अपने पति जयशील के साथ स्टेज में डांस दिखाएंगी.
शो में सरगुन मेहता और रवि भी नजर आएंगे.
अभिनेत्री दीपशिखा अपने पति केशव के साथ नजर आएंगी.
कुशाल टंडन अपनी पार्टनर इलेना के साथ थिरकेंगे.
छोटे पर्दे की 'भाभो' नीलू वघेला अपने पति अरविंद के साथ नाचेंगी. शो में यह सबसे बड़ी उम्र के जोड़े हैं.
शो की शूटिंग फिल्मिस्तान स्टूडियो में होगी.
मंच पर एक साथ 'नच बलिए' के प्रतियोगी.
अपनी पार्टनर इलेना के साथ कुशाल टंडन.
अभिनेत्री दीपशिखा अपने पति केशव के साथ.
अपने पति जय भानुशाली के साथ माही विज.
'नच बलिए' के लॉन्च के पर थिरकते राहुल महाजन और डिम्पी महाजन.
'नच बलिए' के लॉन्च के पर थिरकते छोटे पर्दे के अभिनेता करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल.
'नच बलिए' के लॉन्च के पर थिरकते डांसर टेरेन.
'नच बलिए' में शिल्पा शेट्टी जज की भूमिका में दिखेंगी.
'नच बलिए' के लॉन्च के पर थिरकते में छोटे पर्दे के अभिनेता करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल.
शेफाली जरीवाला के लिए डांस कोई नई चीज नहीं है और उम्मीद है वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगी.
छोटे पर्दे की 'भाभो' नीलू वघेला और उनके पति अरविंद के लिए ये वाकई एक चैलेंज होगा.
सरगुन मेहता और रवि भी इस बार नच का हिस्सा बनेंगे.
'राहुल का स्वयंवर' के बाद दोनो पहली बार किसी रियलिटी शो में दिखेंगे.
नच के मंच पर राहुल महाजन भी अपनी पत्नी डिम्पी के साथ नजर आएंगे.
पति जयशील के साथ स्टेज पर ठुमके लगाती अभिनेत्री सुहासी धामी.
चैनल वी फेम से अमर और चार्ली डांस करते हुए.
चैनल वी फेम से अमर और चार्ली.
कुशाल टंडन अपनी पार्टनर इलेना के साथ थिरकते हुए.