नगीना
श्रीदेवी की इस फिल्म को आखिर कौन भूल सकता है. मैं तेरी दुश्मन गाना आज भी सिनेमा लवर्स को याद है. ये फिल्म 1986 की ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. फिल्म की कहानी रजनी नाम की एक अनाथ लड़की पर आधारित थी, जो बाद में एक नागिन निकलती है.
ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई थी कि इसके आने के तीन साल बाद इसका सीक्वल निगाहें बनाया गया, जिसमें श्रीदेवी एक बार फिर नजर आई थीं. हालांकि निगाहें बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.