scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?

क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 1/14
अपने जमाने की जानी मानी अभिनेत्री और सुनील दत्त की पत्नी नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था. वो आज चाहे हमारे बीच नहीं हों लेकिन वो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए आज भी जानी जाती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं नरगिस की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिन्हें जानकर आपको हैरानी होगी.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 2/14
नरगिस ने अभिनेता सुनील दत्त से शादी की थी. दोनों की शादी 11 मार्च 1958 को हुई थी.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 3/14
शादी के बाद सुनील को पता चला की नरगिस को साड़ियां बहुत पसंद हैं और उनके पास साड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है.

Advertisement
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 4/14
सुनील नरगिस को बहुत चाहते थे इसलिए वो जहां भी जाते थे वहां से नरगिस के लिए साड़ी जरूर लेकर आते थे.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 5/14
कुछ समय बाद सुनील ने इस बात पर गौर किया कि नरगिस उनकी लाई हुई साड़ियां नहीं पहनतीं. सुनील ने जब ये बात नरगिस से पूछी तो उन्होंने बात को टाल दिया.

क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 6/14
सुनील के बहुत जोर देने पर नरगिस ने बताया कि उन्हें सुनील की लाई हुई साड़ियां पसंद नहीं आती. कुछ साड़ियों के रंग नरगिस को पसंद नहीं आए तो कुछ का कॉम्बिनेशन.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 7/14
नरगिस ने बताया कि वो सुनील की दी हुई साड़ियां पहनती नहीं हैं लेकिन उन्होंने उन सभी साड़ियों को संभाल के रखा है.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 8/14
सुनील को ये बात बुरी लगी कि नरगिस उनकी दी हुई साड़ियां नहीं पहनती लेकिन उन्हें यह जानकर अच्छा लगा कि साड़ियां पसंद नहीं आने पर भी नरगिस ने उन्हें संभाल कर रखा है.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 9/14
बता दें कि सुनील और नरगिस की मुलाकात फिल्म 'दो बीघा जमीन' के दौरान मुलाकात हुई थी और सुनील नरगिस को चाहने लगे थे. उस समय सुनील उभरते हुए कलाकार थे जबकि नरगिस बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी थीं.
Advertisement
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 10/14
उस समय नरगिस और राज कपूर के प्रेम के चर्चे थे. लेकिन इन खबरों का असर राज कपूर पर नहीं हुआ और वो नरगिस को चाहते रहे.

क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 11/14
उस समय राज कपूर पहले से शादीशुदा थे फिर भी नरगिस उनसे शादी करने के लिए तैयार थीं लेकिन राज कपूर ने ऐसा नहीं किया. राज कपूर और नरगिस का ब्रेकअप हो गया इस वजह से नरगिस डिप्रेशन में रहने लगीं.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 12/14
इसके बाद सुनील और नरगिस ने फिल्म 'मदर इंडिया' में साथ काम किया. इसी दौरान फिल्म के सेट पर आग लग गई और नरगिस उसमें फंस गईं. सुनील ने अपनी जान की परवाह किए बिना नरगिस को बचाया जिसमें वो खुद जल गए.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 13/14
सुनील को बुखार हो गया और नरगिस ने उनकी देखभाल की और इस दौरान दोनों करीब आ गए.
क्यों सुनील दत्त की दी हुई साड़ियां कभी नहीं पहनती थीं नरगिस?
  • 14/14
बाद में दोनों ने शादी कर ली. दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हैं. (तस्वीरें: यू-ट्यूब)

Advertisement
Advertisement