एक्ट्रेस नरगिस फाकरी लॉकडाउन के चलते घर पर ही दिन काट रही हैं. लेकिन घर पर रहते हुए वो काफी बोर हो गई हैं. अपनी बोरियत दूर करने के लिए नरगिस फाकरी ने मेकअप से दोस्ती कर ली है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने मेकअप
के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखीं. उन्होंने डिजनी प्रिंसेस का लुक लिया.
साथ ही नरगिस फैंस से पूछ भी रही हैं कि वो कैसी लग रही हैं.
वीडियो
के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज मैं बोर हो रही थी तो मैंने सोचा
थोड़ा मेकअप कर लूं. मैं मेकअप आर्टिस्ट नहीं हूं, लेकिन आज मेरा मेकअप के
साथ खेलने का मूड हुआ. मैं कैसी लग रही हूं? क्या मुझे इस लुक को किसी
इवेंट में लेना चाहिए? #makeup #boredinthehouse #tiredofeating #wigs
#fakehair’
इस वीडियो के साथ उन्होंने कई फोटोज भी शेयर की हैं.
फोटोज शेयर करते हुए नरगिस ने लिखा- आप लोग इस लुक के बारे में क्या सोचते
हो? कूल है या नहीं? मुझे तो पसंद आया. मैं डिजनी प्रिंसेस की तरह फील कर
रही हूं.
वर्क फ्रंट पर नरगिस को पिछली बार अमावस में देखा गया था. इसमें उनके साथ सचिन जोशी और मोना सिंह नजर आए थे. फिल्म फ्लॉप हो गई थी.
बता दें कि नरगिस को फिल्म रॉकस्टार से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में उन्हें रणबीर कपूर के साथ कास्ट किया गया था.