रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकस्टार में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी लंबे समय से अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में नहीं हैं. हालांकि उनका एक नया इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड और मॉडलिंग से जुड़ी कई बातों को शेयर किया है.
एडल्ट स्टार ब्रिटनी डे ला मोर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने मना कर दिया था.
नरगिस ने बताया, जब मैं मॉडलिंग कर रही थी तो उस दौरान प्लेबॉय मैगजीन कॉलेज एडिशन काफी लोकप्रिय था. मेरे एजेंट ने कहा था कि वे लड़कियों की तलाश में हैं, उन्होंने तुम्हें चुना है, तुम चाहो तो वहां जा सकती हो.
नरगिस ने आगे कहा कि मैंने उस दौरान मन ही मन सोचा था कि प्लेबॉय काफी बड़ा ब्रैंड है और वे मुझे काफी पैसा दे सकते हैं लेकिन मैंने इसके बावजूद उन्हें मना कर दिया था. नरगिस ने बताया था कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिसके साथ वे असहज हों.
नरगिस ने बताया था कि वे इस बात को लेकर काफी खुश थीं कि बॉलीवुड में न्यूड सीन्स नहीं करने होंगे. उन्होंने कहा था कि मैं बॉलीवुड में काम कर काफी खुश थीं क्योंकि इन फिल्मों में सेक्स सीन्स नहीं होते हैं. ये अच्छा था कि मुझे कैमरा के सामने न्यूड नहीं होना पड़ेगा.
उन्होंने आगे कहा था, मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं. कोई भी सेक्शुएल या पैशनेट सीन मेरे लिए करना मुश्किल है क्योंकि भले ही एक्टिंग आपके प्रोफेशन का हिस्सा हो, लेकिन मैं कुछ सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं.
उन्होंने इसके अलावा ये भी कहा था कि कैसे कुछ प्रोजेक्ट्स को उन्होंने मना किया था क्योंकि उन्होंने कुछ खास चीजों को करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा से पता था कि मैं फेमस होने की भूख में मैं न्यूड शूट्स के लिए या
निर्देशकों के साथ सोने के लिए कभी तैयार नहीं हूं.'
उन्होंने आगे कहा कि मैंने कई प्रोजेक्ट्स
छोड़े हैं क्योंकि मैंने कुछ खास चीजों को नहीं किया. ये दिल को दुखाने
वाला है क्योंकि मैं एक ऐसे जगह रहने की कोशिशें कर रही हूं जहां मुझे
बेहतर स्टैंडर्ड मिलें और लोगों को पता हो कि दूसरों की बाउंड्रीज क्या है.
हालांकि ऐसा ना होने पर मुझे काफी फ्रस्ट्रेशन हो चुकी है.
गौरतलब है कि नरगिस ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की
थी. साल 2004 में उन्होंने अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल में हिस्सा लिया था.
उन्होंने अपने प्रोफेशनल मॉडलिंग करियर को जारी रखा था और किंगफिशर कैलेंडर
में नजर आईं थी. इसके बाद उन्हें डायरेक्टर इम्तियाज अली ने नोटिस किया था
और साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार के लिए अप्रोच किया था.
उन्होंने इसके अलावा शूजीत सरकार की फिल्म मद्रास कैफे और डेविड धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में भी काम किया है. मद्रास कैफे में उन्होंने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे. इसके अलावा डेविड धवन की फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आईं थी.