नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पंड्या ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हार्दिक ने 30 जुलाई को पापा बनने की खबर सोशल मीडिया पर साझा की थी. उन्होंने अपने बेटे के हाथ की फोटो शेयर करते हुए पूरी दुनिया को इसकी खुशखबरी दी थी. अब नताशा के एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी का रिएक्शन सामने आया है.
एक्टर अली गोनी ने नताशा के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा- 'अरे मम्मी बन गई...बधाई हो नताशा और हार्दिक पंड्या'. उन्होंने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
एक्स-बॉयफ्रेंड की ओर से आया यह शानदार रिएक्शन देख नताशा भी खुश हैं. उन्होंने अली के इस रिएक्शन वाली फोटो को अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है.
अली गोनी से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने भी कपल को बधाई दी है. विराट कोहली, शिखर धवन से लेकर गुरु रंधावा आदि सेलेब्स खुशी जताई थी.
नताशा और हार्दिक सोशल मीडिया पर हमेशा अपने फैंस को अपडेट देते रहे. हाल ही हुई नताशा की प्रेग्नेंसी फोटोशूट में कपल की रोमांटिक जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था.
हार्दिक ने अस्पताल से अपने बेटे की पहली तस्वीर भी शेयर की है. इसमें वे अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर खुशी और इमोशन दोनों देखे जा सकते हैं.
बता दें कि नताशा और अली 1 साल रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन दोनों 1 साल बाद ही अलग हो गए. अली ने खुद ही उनके ब्रेकअप की खबर को कंफर्म किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अली मे कहा था- हां, हम अलग हो गए हैं. मुझे लगता है कि मैं एक इंडियन लड़की के साथ रहना पसंद करूंगा. कल्चरल बैकग्राउंड अलग होने के कारण हमारे बीच बहुत सारे इश्यू थे. मैं उसके लिए हमेशा अच्छे की प्रार्थना करता हूं.
दोनों ने बतौर कपल नच बलिए में हिस्सा लिया था. यहां दोनों की परफॉर्मेंस से लेकर उनकी जोड़ी तक, लोगों को खासा पसंद थी.
ब्रेकअप के बाद नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के अफेयर की खबरें आई. इसी साल जनवरी में दोनों ने अपनी इंगेजमेंट की खबर को ऑफिशियल किया. और अब उन्होंने अपने घर में आए नए मेहमान की खुशखबरी देकर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है.