scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट

मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 1/10
एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या अपने पेरेंट्स बन गए हैं. हार्द‍िक ने सोशल मीड‍िया पर बेटे के नन्हें हाथों की तस्वीर शेयर कर यह खुशखबरी दी थी. बेटे के जन्म के बाद से ही हार्द‍िक बेटे संग फोटोज शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. अब दोनों ने लेटेस्ट फोटोज हॉस्प‍िटल वार्ड से साझा की हैं.


मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 2/10
नताशा ने तीनों की फोटो शेयर कर लिखा- 'मेरा पर‍िवार'. इसमें नताशा जहां गुलाबों का गुलदस्ता लिए नजर आ रही हैं, वहीं हार्द‍िक अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं. उनके बेड के पास ही मेड‍िसिल ट्रॉली को भी देखा जा सकता है.

मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 3/10
वहीं हार्द‍िक ने भी मंगेतर नताशा संग एक फोटो शेयर की है. यहां भी नताशा के बेड के पीछे मेड‍िकल इक्विपमेंट्स देखे जा सकते हैं. हार्द‍िक ने लिखा- 'गुलाब मेरी गुलाब के लिए...अब तक का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए थैंक्यू'.

Advertisement
मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 4/10
इससे पहले हार्द‍िक ने बेटे को गोद में लिए एक फोटो शेयर की थी. उनके चेहरे पर खुशी और इमोशन के भाव साफ देखे जा सकते हैं. उन्होंने अपने बच्चे को भगवान का आशीर्वाद कहा था.

मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 5/10
हार्द‍िक और नताशा की इस खुशी में उनके भाई क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा भी शामिल हैं. भतीजे को गोद में लेकर क्रुणाल ने लिखा- 'शब्दों में अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता हूं. मैं इस खूबसूरत बच्चे का बड़े पापा हूं अब. बड़े पापा आपसे बहुत प्यार करते हैं, छोटे'.

मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 6/10
वहीं हार्द‍िक की भाभी पंखुड़ी ने भी अपने भतीजे पर प्यार बरसाया. पति क्रुणाल की गोद में भतीजे को देखते हुए वे लिखती हैं- पागलों के घर में तुम्हारा स्वागत है छोटे.

मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 7/10
नताशा ने कुछ महीनों पहले ही अपने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इस खबर ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था.

मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 8/10
इससे पहले जनवरी में दोनों ने अपनी एंगेजमेंट की खबर से लोगों को चौंका दिया था. दोनों ने दुबई में एक क्रूज पर एंगेजमेंट की थी.

मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 9/10
बच्चे को लेकर उनकी एक्साइटमेंट प्रेग्नेंसी के समय से ही थी. नताशा ने प्रेग्नेंसी के खूबसूरत फोटोशूट्स भी फैंस के साथ साझा किए थे.  

Advertisement
मां बनीं नताशा को हार्दिक का तोहफा, बेटे को बताया अब तक का बेस्ट गिफ्ट
  • 10/10
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement