scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो

हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 1/8
क्रिकेटर हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा स्टानोविक किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. हार्द‍िक संग सीक्रेट इंगेजमेंट के बाद वे सुर्ख‍ियों में बनी रही हैं. अब उनकी एक ग्लैमरस फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है.

हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 2/8
नताशा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की है. इसमें नताशा ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं.  उन्होंने फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा लेकिन इमोजीज के जरिए समंदर किनारे होने का  हिंट जरूर दे दिया है.


हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 3/8
नताशा पहले भी ग्लैमरस फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इंगेजमेंट के बाद हार्द‍िक संग उनकी यह फोटो काफी वायरल हुई थी.
Advertisement
हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 4/8
नताशा स्टानोविक और हार्दिक पंड्या की इंगेजमेंट इस न्यू ईयर पर हुई थी. उन्होंने दुबई से अपनी इंगेजमेंट फोटोज शेयर कर सभी को यह खुशखबरी दी थी.

हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 5/8
हार्दिक और नताशा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उन्होंने इंगेजमेंट कर सबको चौंका दिया था. इससे पहले नताशा स्टानोविक का नाम अली गोनी के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा था.
हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 6/8
उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ 'नच बलिए' के फाइनल में भी जगह बनाई थी. इसके अलावा मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में प्रतियोगी के रूप में भी भाग लिया था.
हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 7/8
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नताशा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं.
हार्द‍िक पंड्या की मंगेतर नताशा का बोल्ड लुक, बिकिनी में शेयर की फोटो
  • 8/8
Photos: Natasha Stankovic Instagram
Advertisement
Advertisement