इस बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्में देशभक्ति के रंग से रंगी हुईं हैं. जानते हैं, इस बार नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्मों का देशभक्ति से क्या कनेक्शन है...
फिल्म 'रुस्तम' के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. फिल्म में अक्षय नेवी ऑफिसर बने थे, जो देश के दुश्मनों को खत्म करने के लिए अपनी पत्नी का सहारा लेते हैं.
अक्षय कुमार को फिल्म 'एयरलिफ्ट' के लिए भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. 'एयरलिफ्ट' की कहानी कुवैत में बसे एक ऐसे बिजनेसमैन (अक्षय कुमार) की थी, जो कुवैत पर आक्रमण के समय वहां बसे भारतीयों को कुवैत से बाहर निकालता है.
सोनम कपूर स्टारर 'नीरजा' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. फिल्म में सोनम ने नीरजा भनोट नामक एयरहोस्टेस का किरदार निभाया था, जो आतंकियों द्वारा प्लेन हाइजैक कर लेने के बाद अपनी जान पर खेलकर लोगों की रक्षा करती है.
'दंगल' में रेसलर गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. फिल्म गीता फोगाट और उनकी बहन बबीता फोगाट की जिंदगी पर बनी थी.
अजय देवगन की 'शिवाय' को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स फिल्म का अवॉर्ड मिला है. फिल्म में अजय अपने देश और अपनी बेटी से बराबर प्यार करता है और पराए देश से अपने देश की इज्जत को बचा कर लाता है.
यूपी को बेस्ट फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मिला है. हैल के समय में अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग यहां हुई है. इस फिल्म में अक्षय फर्जी एनकाउंटर में मारे गए एक शख्स को न्याय दिलाने की कोशिश करते हैं.