आमिर की फिल्म 'तारे जमी पर' को परिवार कल्याण के वर्ग में अवार्ड मिला है. 'तारे जमी पर' के गाने मेरी मां के लिए शंकर महादेवन को पार्श्व गायन में अवार्ड मिला है.
शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' फिल्म को मनोरंजन वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया है.
दर्शन जरीवाला को फिरोज अब्बास की फिल्म 'गांधी माई फादर' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.
सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मराठी फिल्म ‘टिंग्या’ के लिये शरद गोयेकर को दिया गया हालांकि इस वर्ग में ‘तारे जमीं पर’ फेम दर्शील सफारी भी प्रबल दावेदार थे.
फिल्म 'तारे जमी पर' के गाने 'मेरी मां...' के लिए शंकर महादेवन को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायन का अवार्ड मिला है. इस गीत को मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है.
आमिर खान अभिनीत फिल्म 'तारे जमी पर' को परिवार कल्याण की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है. इस फिल्म में आमिर ने एक शिक्षक की भूमिका निभाई है.
उमाश्री को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला है. यह अवार्ड कन्नड़ फिल्म 'गुलाबी टॉकीज' में अभिनय के लिए उमाश्री को दिया गया है.
इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है तमिल अभिनेता प्रकाश राज को 'कांचीवरम' फिल्म के लिए. प्रकाश राज को इससे पहे 1998 में 'इरुवर' फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला था.