कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा और उनका शो आजकल काफी सुर्खियों में है. क्या आप जानते हैं शो में ताली ठोकने और जोरदार ठहाके लगाने वाले सिद्धू कपिल के शो से कितना कमाते हैं?
नवजोत सिंह सिद्धू की के पास 45.91 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास 44 लाख रुपये की घड़ियां, 30 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति, दो लैंड क्रूजर, एक मिनी कूपर कार और 15 लाख रुपये के गहने और अंगूठियां हैं.
इन सबके नवजोत की कपिल से होने वाली इनकम जानकर आप दंग रह जाएंगे.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल के शो से सिद्धू सालाना 25 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
कुछ दिन पहले पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का 'द कपिल शर्मा शो' में काम जारी रखने पर विवाद का विषय बन गया था.
शो में शामिल होकर सिद्धू ने कहा था, 'अगर मुझे समस्या नहीं है तो आप लोग क्यों चिंता कर रहे हो. अगर मुझे शो करना होगा तो मैं यहां (पंजाब) से तीन बजे निकलूंगा और सुबह किसी के भी उठने से पहले वापस आ जाऊंगा.'
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में काम जारी रखने के मुद्दे पर कहा है कि वह इसके लिए कानूनी सलाह लेंगे. उन्होंने एक निजी चैनल में कहा कि सिद्धू को टीवी में काम जारी रखना चाहिए या नहीं इसके लिए वह एडवोकेट जनरल की राय मांगेंगे. उन्होंने कहा कि संविधान क्या कहता है इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन वह वकील से सलाह लेंगे.