मुन्ना माइकल फिल्म की स्क्रीनिंग पर दूसरे सितारों के बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पहुंचे. और इस दौरान जिसने भी उनको देखा, वो मुस्कराने लगा.
दरअसल इस स्क्रीननिंग पर नवाज अपनी बेटी के साथ आए थे. जहां आमतौर पर फिल्म स्टार्स के बच्चे कैमरों को देखकर शर्माते नहीं हैं और सहज दिखते हैं वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी इस मामले में अलग दिखी.
जैसे ही कैमरों ने इस क्यूट लिटल गर्ल को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ क्लिक करना शुरू किया, वह अपने पापा के पास जाकर छिप गई.
उसकी इस हरकत पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी खुद भी स्माइल किए बिना नहीं रह सके. वैसे नवाज अब आपकी स्टार पावर बढ़ गई है तो अपनी बेटी को इन कैमरों की आदत डाल ही दें !
Pics: Yogen Shah