एक अभिनेता के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाए हैं. इस लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक और दिलचस्प भूमिका जुड़ गई है. नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म 'मंटो' है. लेखक और नाटककार सादत हसन मंटो के जीवन पर बनने वाली फिल्म में वो एक लेखक का किरदार निभाते नजर आएंगे. नवाजुद्दीन ने फिल्म का पहला लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. ब्लैक एंड व्हाइट इस फोटो में नवाज बेहद गंभीर लग रहे हैं.
'किक', 'मांझी' और 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म 'मुन्ना माइकल' के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सब्बीर खान द्वारा निर्देशित, नवाजुद्दीन को 'मुन्ना माइकल' में पूरी तरह से एक नए अवतार में देखा जाएगा. नवाज को फिल्म में पहली बार डांस करते हुए देखा जाएगा. फिल्म 'मुन्ना माइकल' में एक्टर टाइगर श्रॉफ, माइकल जैक्सन के डाइ हार्ड फैन का किरदार निभा रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अगली फिल्म 'मॉम' का ट्रेलर आ गया है और इसमें फैंस को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी हल्की सी झलक देखने को मिलती है. फिल्म में नवाज बिलकुल ही अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में नवाज बोल्ड लुक में दिखेंगे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'बाबूमॉशाय बंदूकबाज' का लुक उनकी बाकी सभी फिल्मों से बेहद अलग दिखती है. फिल्म के पहले पोस्टर में नवाज खुले मैदान में घूमते हुए देखे जा सकते हैं. उनके एक हाथ में एक डब्बा और कंधे पर एक ट्रांजिस्टर है.
2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी फैजल के रोल में खूब जचे थे. एक देसी प्रेमी माइकल जो पहले ड्रग एडिक्ट होता है और बाद में एक क्रूर लापरवाह गैंगस्टर बन जाता है.
2015 में आई फिल्म 'बदलापुर' में नवाजुद्दीन एक क्रिमिनल बने थे जो बैंकों को लूटता है और लोगों को मारता है. फिल्म में नवाजुद्दीन के निभाए रोल को फिल्म क्रिटिक्स से काफी तारीफें मिली थी.