scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखे नवाजुद्दीन, महिलाओं को लेकर लगा ये आरोप

पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखे नवाजुद्दीन, महिलाओं को लेकर लगा ये आरोप
  • 1/5
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आज बर्थडे है. लेकिन वह एक बड़े विवाद से भी घ‍िरे हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी ऐड फिल्म को लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. इसमें वह अपने दोस्तों को कह रहे हैं कि पत्नी पर गुस्सा आने पर उन्होंने उसकी धुलाई कर दी.


पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखे नवाजुद्दीन, महिलाओं को लेकर लगा ये आरोप
  • 2/5
हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक वाश‍िंग मशीन के विज्ञापन में नजर आ रहे हैं और इसी संदर्भ में उन्होंने यह डायलॉग कहा. इस मामले में कंपनी ने स्पष्टीकरण भी दिया है कि ये वीडियो गलती से सोशल म‍ीडिया पर लीक हो गया है. मगर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसे लेकर सभी के निशाने पर हैं.



पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखे नवाजुद्दीन, महिलाओं को लेकर लगा ये आरोप
  • 3/5
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी महिलाओं को लेकर न‍िशाने पर आए हों. 28 जनवरी 2017 को नवाजुद्दीन की भाभी ने नवाजुद्दीन पर उनके 3 महीने प्रेगनेंसी के वक्त उनके पेट पर मारने का आरोप लगाया. पर नवाजुद्दीन ने उस दिन की CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर डाल दी.


Advertisement
पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखे नवाजुद्दीन, महिलाओं को लेकर लगा ये आरोप
  • 4/5
नवाजुद्दीन ने 28 जनवरी को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद को सॉफ्ट टार्गेट बताया था. उन्होंने कहा था- पूरी प्लानिंग भाभी के अकंल ने की. उनका इरादा घर में चोरी का था और अकंल ने CCTV कैमरा बंद कर दिया था, पर शुक्र है कि कैमरा
बंद नही हुआ.
पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखे नवाजुद्दीन, महिलाओं को लेकर लगा ये आरोप
  • 5/5
नवाजुद्दीन ने बताया कि उनके 3 भाई और उनकी पत्नी मुज़फ्फर नगर में रहते हैं और उनके भाई 'मिन्नाजुद्दीन' और उनकी पत्नी के बीच भी सब ठीक है, पर शायद नवाजुद्दीन की भाभी के अकंल ने ये चोरी का प्लैन बनाया.
Advertisement
Advertisement