scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 1/10
सीरियल 'खानदान' से छोटे पर्दे पर अपना सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. नीना गुप्ता ने टीवी और बॉलीवुड में सालों से काम करके अच्छी पहचान बनाई है लेकिन उनकी खुद की निजी जिंदगी आसान नहीं रही. जवानी के दिनों में नीना गुप्ता, एक क्रिकेटर के प्यार में पड़ गई थीं. ये अफेयर आगे चलकर उनकी पहचान के साथ जुड़ गया. आइए आपको बताते हैं नीना गुप्ता की कहानी.

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 2/10
एक्ट्रेस नीना गुप्ता को वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था. दोनों का अफेयर के चर्चे खूब थे. कुछ दिनों बाद नीना प्रेग्नेंट हो गईं लेकिन नीना ने रिचर्ड्स से कभी शादी नहीं की. बाद में उन्होंने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया और उनकी जिंदगी में बेटी मसाबा गुप्ता आईं.

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 3/10
बताया जाता है कि 80 के दशक में वेस्ट इंडीज की टीम भारत क्रिकेट खेलने आई थी. तभी दोनों का प्यार परवान चढ़ा. हालांकि दोनों को कैसे प्यार हुआ इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन बताया जाता है कि दोनों मुंबई में एक पार्टी के दौरान मिले थे जहां दोनों मेहमान बनकर गए थे.

Advertisement
क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 4/10
नीना और विवियन का रिश्ता काफी अलग था. जब रिचर्ड्स से नीना की मुलाकात हुई, उस समय रिचर्ड्स पहले से ही शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. कुछ का कहना ये भी है कि उस समय विवियन अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. यह बात जानते हुए भी नीना और विवियन का अफेयर चला.

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 5/10
क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक सर विवियन रिचर्ड्स और बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता के रिलेशन ने काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरीं. इसी दौरान खबरें आई कि नीना प्रेग्नेंट हैं. हालांकि नीना और विवियन की कभी शादी नहीं हो सकी. शुरुआत में नीना के परिवार और दोस्त उनके रिश्ते और बच्चे को जन्म देने के फैसले के खिलाफ थे.

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 6/10
जिस समय नीना प्रेग्नेंट थीं उस दौरान उनकी मां का देहांत हो गया इसके बाद उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट किया. नीना के लिए उनके पिता दिल्ली से मुंबई आकर उनके साथ रहने लगे. उन्होंने साल 1989 में एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम मसाबा रखा गया. नीना ने अकेले ही मसाबा की परवरिश की. मसाबा आज जानी पहचानी फैशन डिजाइनर हैं.

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 7/10
नीना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अपनी बेटी को अकेले पालने का उनका फैसला गलत था. नीना ने कहा कि ऐसा करने से बच्चे को परिवार का वो हिस्सा देखने को नहीं मिलता जिसकी वजह से बच्चे को भी कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं.

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 8/10
उन्होंने ये भी कहा था- मुझे जिंदगी में कुछ बातों को लेकर उन्हें पछतावा है. जो मैंने पहले किया वो ना करके मुझे सही उम्र में शादी करनी चाहिए थी और फिर बच्चे करने चाहिए थे. लेकिन मेरी जिंदगी ने इतने ट्विस्ट और टर्न्स लिए कि कभी-कभी तो मैं उन्हें संभाल ही नहीं पाई. हां मैंने बहुत सी गलतियों को सुधारा है लेकिन मुझे पता है कि जब किसी निर्णय को लेने की बात आई तो मैंने कभी कुछ गलत चॉइस नहीं की.

क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 9/10
नीना का कहना है कि उन्होंने शुरुआत से ही अपनी बेटी को अपने और विवियन रिचर्ड्स के बारे में बताया. मसाबा ने भी उनकी बात को समझा.मसाबा और उनके पिता विवियन के बीच रिश्ते सामान्य रहे. मसाबा उनसे मिलने अक्सर लंदन भी जाया करती थीं.

Advertisement
क्रिकेटर संग अफेयर के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे की बेटी की परवर‍िश
  • 10/10
साल 2008 में नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी को एक और चांस दिया और दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली. ये शादी एक सीक्रेट सेरेमनी में हुई थी, जिसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं था. आज नीना और विवेक खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement