scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर

थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर
  • 1/8
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक आज रिलीज हो गई है. इस वेब सीरीज को जनता से खूब प्यार मिल रहा है. ये कहानी देश की है और उसमें रहने वाले लोगों, क्राइम, सरकार और न्यूज के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में जयदीप अल्हावत और अभिषेक बनर्जी संग नीरज काबी ने काम किया है.
थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर
  • 2/8
नीरज काबी वेब की दुनिया का जाना माना नाम हैं उन्होंने इससे पहले सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान के बॉस एसीपी परुलकर की भूमिका निभाई थी. अब नीरज पाताल लोक में एक न्यूज एंकर बने हैं, जिसका नाम संजीव मेहरा है. सीरीज में उनके काम की तारीफ हो रही है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं नीरज काबी के बारे में कुछ अनजान बातें.



थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर
  • 3/8
नीरज काबी का जन्म 12 मार्च 1968 को जमशेदपुर में हुआ था. वे तुषार और जरीन काबी के बेटे हैं. उन्होंने दीपाली कोसता काबी से शादी की है.
Advertisement
थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर
  • 4/8
नीरज को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी लेकिन वे कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. हालांकि बाद में उन्होंने कॉलेज के नाटकों में एक्टिंग करनी शुरू की और एक्टर बनने का मन बनाया.
थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर
  • 5/8
उन्होंने खुद अपने आप को एक्टिंग सिखाई. इसके साथ ही उन्होंने थिएटर और फिल्म रेजीडेंसी में परफॉरमेंस, ट्रेनिंग, डायरेक्शन आदि पर भी मेहनत की.
थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर
  • 6/8
नीरज काबी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शेषा दृष्टी (द लास्ट विजन) से की थी.उन्होंने 1998 में मुंबई के थिएटरों में काम करना शुरू किया. वे शेक्सपियर, ऑस्कर वाइल्ड, चेकोव जैसे लोगों संग अन्य के बड़े प्लेज में काम कर चुके हैं.
थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर
  • 7/8
उन्होंने फिल्म शिप ऑफ थीसिस से उन्होंने ब्लॉकबस्टर कमबैक किया था. इस फिल्म में वे मुख्य किरदार में थे, जिसके लिए उन्होंने 18 किलो वजन घटाया था. इस फिल्म को कई देशी और विदेशी अवॉर्ड्स मिले. साथ ही बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
थिएटर से लेकर इंटरनेशनल फिल्मों तक में नाम कमा चुका है पाताल लोक का ये एक्टर
  • 8/8
नीरज काबी ने इरफान खान की फिल्म तलवार में भी अहम भूमिका निभाई थी. वे श्रुति के पिता के रोल में थे. इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म वाइसराय हाउस, नसीरुद्दीन शाह की फिल्म द हंगरी, वंस अगेन, शैडोज, ताबीर और रानी मुखर्जी की हिचकी जैसी फिल्मों में काम किया.
Advertisement
Advertisement