नीरज काबी ने इरफान खान की फिल्म तलवार में भी अहम भूमिका निभाई थी. वे
श्रुति के पिता के रोल में थे. इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म
वाइसराय हाउस, नसीरुद्दीन शाह की फिल्म द हंगरी, वंस अगेन, शैडोज, ताबीर और
रानी मुखर्जी की हिचकी जैसी फिल्मों में काम किया.