हाल ही में सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म 'नीरजा' का नया गाना 'आंखे मिलाएंगे डर से' रिलीज हुआ है. इस गाने के लॉन्च पर सोनम कपूर डायरेक्टर
राम माधवानी और सॉन्ग राइटर प्रसून जोशी संग नजर आईं.
फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर लीड किरदार के तौर पर 'नीरजा' के किरदार में नजर आएंगी. सोनम इस रोल के लिए डायरेक्टर राम माधवानी की पहली
च्वॉइस थीं.
फिल्म 'नीरजा', फ्लाइट अटेंडैंट नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है जिसने 1986 में आतंकवाद से लड़ते हुए खुद की जान पर खेलकर 360 यात्रियों
की जान बचाई थी.
सोनम कपूर सॉन्ग लॉन्ज के दौरान डिजाइनर प्रबल गुरूंग द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस में नजर आईं.
फैशन फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फैशन फोटोग्रफर से प्रोड्यूसर बने अतुल ने ही डायरेक्टर माधवानी को फिल्म नीरजा
को डायरेक्टर करने का प्रस्ताव दिया था.
फिल्म 'नीरजा' के गाने लिखने वाले मशहूर राइटर प्रसून जोशी भी इस मौके पर नजर आए.