नेहा धूपिया और अंगद बेदी की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर सेलिब्रिटी जोड़ी है. दोनों ने 10 मई, 2018 में शादी कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे. इस शादी से कपल को मेहर नाम की एक लड़की है. बता दें कि हाल ही में नेहा-अंगद ने अपनी शादी के 2 साल पूरे कर लिए हैं.
इस खास मौके पर नेहा धूपिया ने हसबेंड अंगद बेदी संग अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में कपल की डैशिंग बॉन्डिंग नजर आ रही है. तस्वीर के साथ नेहा ने अपने हबी के लिए एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.
नेहा ने लिखा- मेरे प्यारे, तुम्हें शादी की सालगिरह मुबारक. 2 साल से हम साथ हैं. अंगद मेरे जीवन का प्यार हैं. मेरा सपोर्ट सिस्टम हैं. एक अच्छे पिता हैं.
मेरे सच्चे दोस्त हैं और सबसे ज्यादा एनॉइंग रूममेट हैं. ऐसा लगता है कि एक ही शख्स में मेरे 5 बॉयफ्रेंड हैं. नेहा को सोशल मीडिया पर इस खास दिन के लिए ढेर सारी बधाइयां मिलीं.
बता दें कि जब रोडीज के ऑडिशन के दौरान नेहा धूपिया गाली देने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थीं उस समय अंगद उनके बचाव में आए थे. विश करते समय नेहा ने भी अंगद को अपना सपोर्ट सिस्टम करार दिया है.
नेहा धूपिया अपने हसबेंड अंगद बेदी से बेहद प्यार करती हैं और उनका पूरा सम्मान भी करती हैं. लॉकडाउन में कपल अच्छा समय साथ में बिता रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा धूपिया एमटीवी रोडीज की शूटिंग कर रही थीं. वहीं अंगद बेदी गुंजन सक्सेना बायोपिक में नजर आएंगे.
फोटो क्रेडिट- @nehadhupia