ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद अब नेहा धूपिया ने अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ खुशनुमा पल शेयर किए हैं. नेहा ने बेटी मेहर के पहले बेबी स्टेप्स की फोटोज शेयर की हैं. इनमें नेहा मेहर को पकड़कर चलना सिखाती नजर आ रही हैं.
2/8
नेहा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा 'जो सबसे ज्यादा मायने
रखता है वो है - प्यार, सेहत और खुशियां'. फोटो में मेहर अपनी मां नेहा को
पकड़कर चलते हुए बेहद क्यूट लग रही है.
फोटो में नेहा ने मेहर के 16 महीने पूरे होने की बात भी बताई है.
Advertisement
4/8
नेहा अपनी कुछ शूटिंग लोकेशंस पर मेहर को भी साथ ले जाती हैं. इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भी उनकी किसी शूटिंग लोकेशन में से एक है.
5/8
पिछले दिनों नेहा ने रोडीज शो के दौरान एक कंटेस्टेंट को अपशब्द कहे थे. इसके बाद से नेहा ट्रोलर्स के निशाने पर थीं.
6/8
दरअसल रोडीज में ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट से रूबरू होते हुए नेहा ने आपा खो दिया और लड़की को चांटा मारने के संदर्भ में लड़के को खूब फटकार लगाई. इसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था.
7/8
ट्रोल होने के बाद जहां एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था वहीं उनके पति अंगद बेदी ने भी उनका सपोर्ट किया था.
8/8
वर्क फ्रंट पर नेहा पिछली बार काजोल के साथ शॉर्ट फिल्म देवी में नजर आई थीं. इसमें नेहा और काजोल के अलावा और भी कलाकार शामिल थे.