scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नेहा-आदित्य की शादी से पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर

नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 1/9
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार शो में आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ के  रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है. दोनों ने वैलेंटाइन डे पर शादी करने के बारे में कहा था.

नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 2/9
शो पर टीआरपी बटोरने के बहाने ये सब करने का आरोप लगा था. अब कुछ ऐसा ही होता नजर भी आ रहा है क्योंकि आदित्य के पिता उदित नारायण ने अभी फैसला में कुछ देर रुकने के लिए कहा है.
नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 3/9
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए उदित नारायण ने कहा, 'आदित्य हमारा एकलौता बेटा है. हम उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. अगर शादी की अफवाह सत्य होती हैं, तो हम दुनिया से खुशनसीब मां-बाप होंगे, लेकिन आदित्य ने इस बारे में अभी कुछ शेयर नहीं किया है.'
Advertisement
नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 4/9
उदित ने कहा, 'मुझे लगता है कि नेहा कक्कड़ और आदित्य की शादी की अफवाह टीआरपी के लिए उड़ाई गई है. यहां नेहा जज है और मेरा बेटा एंकर है.'
नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 5/9
आदित्य नारायण ने नेहा कक्कड़ से शादी के लिए चैनल पर हां की थी. आदित्य ने कहा था कि वह नेहा से 14 फरवरी को शो में ही शादी करेंगे. चैनल ने दोनों की शादी का कार्ड भी छपवाया था.
नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 6/9
आदित्य शो में कई बार नेहा से फ्लर्ट करते हुए नजर आ चुके हैं. ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब आदित्य के पिता उदित नारायण शो में पहुंचे और नेहा की तारीफ करते हुए उन्हें अपने घर की बहू बनाने की इच्छा जाहिर की.
नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 7/9
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों जल्द ही बैचलर पार्टी भी कर सकते हैं. ये पार्टी इंडियन आइडल 11 के सेट पर होगी और आने वाले वीकेंड एपिसोड में दिखाई जाएगी.
नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 8/9
रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों की बैचलर पार्टी भी शूट हो चुकी हैं और जल्द ये दिखाई भी जाएगी. वैसे भी नेहा और आदित्य की शादी की पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है.
नेहा-आदित्य की शादी के 4 दिन पहले उदित नारायण ने दी शॉकिंग खबर
  • 9/9
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement