दिग्गज प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम उन सेलेब्स में शुमार होने लगा है जिनके किसी रियलिटी टीवी शो में होने का मतलब है TRP की गारंटी. नेहा पिछले काफी वक्त से उदित नारायण के साथ शादी करने को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शादी के बारे में ऐलान रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल पर किया गया और इसके बाद से शादी से जुड़ा हर अपडेट भी शो पर ही बताया जाता है. ये पहली बार नहीं है जब नेहा ने कैमरा के आगे अपनी निजी जिंदगी को परोसा हो. वो इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुकी हैं और यही वजह है कि वह टीवी शोज के लिए फेवरेट च्वॉइज बन गई हैं. चलिए जानते हैं कि वह इससे पहले कब-कब छोटे पर्दे पर अपनी पर्सनल लाइफ को दिखा चुकी हैं.
बॉयफ्रेंड हिमांश ने टीवी पर किया प्रपोज
नेहा कक्कड़ के पिछले
बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने उन्हें इसी शो पर प्रपोज किया था. नेहा इंडियन
आइडल को जज करती हैं और इस शो पर प्रपोज किए जाने के लिए वह काफी चर्चा में
रही थीं. हालांकि उनका और हिमांश का रिश्ता बाद में टूट गया लेकिन शो पर
प्रपोज किए जाने के चलते ये एपिसोड और इसकी क्लिप्स खूब देखी गईं.
ब्रेकअप के बाद टीवी शो पर चला नेहा का इमोशनल ड्रामा
हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ का ड्रामा काफी दिनों तक इस शो पर चला. वह कई बार कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के बाद भावुक हो जाया करती थीं. कई बार किसी रोमांटिक ट्रैक को गाते-गाते नेहा खुद ही रोने लगतीं. हालांकि इससे शो की टीआरपी ने खूब उछालें भरीं.
टीवी फैन ने किया नेहा को जबरदस्ती किसनेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें इंडियन आइडल के ऑडीशन के दौरान एक कंटेस्टेंट उन्हें किस कर लेता है. ये कंटेस्टेंट खुद को नेहा का फैन बताता है. वह आकर नेहा से गले मिलता है और फिर उन्हें किस कर लेता है. विरोध के सुर उठे तो लोगों ने कहा कि नेहा चाहतीं तो इस क्लिप को शो से हटवा सकती थीं लेकिन उन्होंने सिर्फ टीआरपी के लिए इस क्लिप को जाने दिया. यहां तक की नेहा ने उस फैन के खिलाफ कोई एक्शन भी नहीं लिया.
टीवी पर फेक शादी रचाने का प्लान
इन दिनों नेहा कक्कड़ और उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण नारायण की शादी को लेकर चल रही खबरें चर्चा में हैं. नेहा और आदित्य की शादी की खबरें पिछले काफी दिनों से आम हैं. कहा ये जा रहा है कि दोनों 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि आदित्य के पिता का साफ कहना है कि ये सब सिर्फ टीआरपी के लिए है.
नेहा के टीआरपी प्लान में शामिल हुआ परिवार
गजब तो तब हो गया जब नेहा कक्कड़ के भाई भी इस शादी शो का हिस्सा बन गए. नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ और आदित्य के साथ समंदर किनारे पार्टी करती नजर आईं. वायरल हो रहे वीडियो में आदित्य साफ तौर पर टोनी को अपना साला बताते नजर आ रहे हैं. जिसका विरोध करने की बजाए नेहा और टोनी इस पर हंस देते हैं.
टीवी पर नेहा का डेली रोना धोना पहले से है पॉपुलर
नेहा का इमोशनल ड्रामा तो अक्सर टीवी शो में देखने को मिलता है. किसी भी कंटेस्टेंट का कहानी सुनकर और गाने को सुनकर नेहा का रोना धोना एक आम बात हो गई है. नेहा आगे टीआरपी के लिए क्या 7 फेरे भी लेंगी. ये देखने वाली बात होगी. वैसे ऐसा होता है तो दर्शकों को हैरानी तो नहीं होने वाली है.