जगरातों में भजन गाने से लकेर बॉलीवुड की लाइफलाइन बनने तक सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है. आज नेहा कक्कड़ बॉलीवुड का बड़ा नाम है. पार्टी सॉन्ग हो या रोमांटिक नेहा कक्कड़ हर किसी की पहली पसंद बनी हुई हैं. इसी बीच नेहा कक्कड़ के बचपन का वीडियो सामने आया है.
2/8
इस वीडियो में नेहा माता के जगराते में भजन गाती हुई दिख रही हैं.
बॉयकट हेयर, आखों में मोटा-मोटा काजल लगाए भजन गाती हुई छोटी सी नेहा
बेहद क्यूट लग रही हैं. इस वीडयो में नेहा डांस भी करती नजर आ रही हैं.
3/8
बता
दें कि नेहा कक्कड़ ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत जगरातों में भजन गाकर
की थी. इसके बाद नेहा ने इंडियन आइडल में एट्री ली. यहां वो टॉप 10
कंटेस्टेंट में थीं.
यहीं से नेहा के करियर को ऊंचाई मिलना शुरू हुई. नेहा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने गाए.
5/8
नेहा
के गाने दिलबर, आंख मारे, कोका कोला, द हुकअप सॉन्ग काफी फेमस हुए. उन्हें
बॉलीवुड की सॉन्ग रीमेक क्वीन के नाम से जाना जाता है.
6/8
नेहा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो हिमांश कोहली के साथ रिश्ते और ब्रेकअप को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं.
7/8
इसपर
नेहा ने बताया था कि कैसे हिमांश से रिश्ता टूटने के बाद वे काफी समय तक
डिप्रेशन में रहीं. हिमांश कोहली ने भी कुछ समय पहले इस पर रिएक्ट किया था.
वर्क
फ्रंट पर इन दिनों नेहा गोवा वाले बीच सॉन्ग बहुत चर्चा में है. बीते
दिनों नेहा सिंगिंग शो इंडियन आइडल 10 को जज करती नजर आईं.
8/8
यहां
सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण संग उनकी फेक शादी ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
अब नेहा का 18 मार्च को हिमांशी खुराना और आसिम रियाज संग सॉन्ग लॉन्च होने
जा रहा है.