scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला

कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला
  • 1/8
सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इंडियन आइडल सीजन 2 से बतौर कंटेस्टेंट अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा आज बॉलीवुड में जानी-मानी प्लेबैक सिंगर हैं. उनका यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था. नेहा ने कई दफा अपने पुराने दिनों को याद किया है. अब नेहा कक्कड़ ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अपने पुराने घर की तस्वीर साझा की है.

कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला
  • 2/8
उन्होंने अपने पुराने एक कमरे के घर और वर्तमान बंगले की फोटो शेयर की है. ऋष‍िकेश में नेहा का बचपन इसी एक कमरे वाले घर में बीता है. आज सालों बाद नेहा अपने खुद के आलीशान बंगले में रहती हैं.

कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला
  • 3/8
नेहा ने कैप्शन में लिखा- 'ये वो बंगला है जो अभी हमारा है. और दूसरा घर जहां मैं पैदा हुई थी. उस घर में हम कक्कड़ फैमिली एक ही कमरे में रहा करते थे. वहां मेरी मां ने एक टेबल रखा था जो कि हमारा किचन था. वो घर भी हमारा अपना नहीं था. उसके लिए हम रेंट द‍िया करते थे.'
Advertisement
कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला
  • 4/8
'और आज जब भी मैं इसी शहर में अपने बंगले को देखती हूं तो हमेशा इमोशनल हो जाती हूं. मेरे परिवार को शुक्रिया. '  

कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला
  • 5/8
उनके दोनों घरों को देखकर नेहा की उपलब्ध‍ि का आप अंदाजा लगा सकते हैं. नेहा के इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी उनके अचीवमेंट की दाद दी है.
कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला
  • 6/8
आदित्य नारायण ने लिखा- दृढ़ निश्चय और मेहनत से क्या कुछ नहीं पाया जा सकता, उसका जीता जागता उदाहरण हो तुम. रुबीना दिलाइक ने भी नेहा की तारीफ की है.
कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला
  • 7/8
कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की खबरें सुर्ख‍ियों में थी. इंडियन आइडल 11 के सेट पर दोनों की इंगेजमेंट और शादी का ऐलान किया गया था.

कभी 1 कमरे के घर में किराए पर रहती थीं नेहा, अब बनाया खुद का बंगला
  • 8/8
हालांकि बाद में इन खबरों की सच्चाई बताते हुए उन्होंने कहा था कि ये सब महज शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए की गई थी. नेहा और आदित्य अच्छे दोस्त हैं. शादी का महज नाटक किया गया था.


फोटोज: Neha Kakkar Instagram
Advertisement
Advertisement