सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के रिश्ते में आई दरार का पता अब सबको चल गया है. हाल ही में इस ब्रेकअप पर नेहा ने जवाब देकर मुहर लगा दी है. दरअसल एक प्रोग्राम के दौरान नेहा से उनके और हिमांश के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, आप किसकी बात कर रहे हैं. मैं किसी हिमांश नाम के इंसान को नहीं जानती.
बता दें नेहा और हिमांश बीते चार सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हिमांश और नेहा ने इंडियन आइडल के सेट पर भी अपने रिश्ते का इजहार किया था. लेकिन हाल ही में दोनों के बीच रिश्ते में ऐसी दूरियां आईं जिसके बाद उनकी राहें अलग हो गईं.
दोनों के बीच आखिर क्या हुआ इसके बारे में नेहा और हिमांश ने कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन नेहा कक्कड़ के सोशल मीडिया स्टे्टस से इस बात का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है.
नेहा ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर हिमांश को अनफॉलो किया. फिर इंस्टाग्राम पर हिमांश से जुड़ी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी. हालांकि हिमांश के अकाउंट पर अब भी नेहा और उनके परिवार के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें मौजूद हैं.
नेहा ने पोस्ट में लिखा, 'हां, मुझे पता है कि मैं सेलिब्रिटी हूं. मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए लेकिन मैं एक इंसान भी हूं. आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं इसलिए अब अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं.'
नेहा ने आगे लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग होते हैं. खैर सब कुछ गंवा कर होश में अब आए तो क्या किया. आज कुछ ज्यादा ही टूट गई. इसलिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई. मैंने अपना सब कुछ दिया और बदले में मिला...'
'मैं शेयर भी नहीं कर सकती कि क्या मिला. मुझे पता है कि अब सब लोग इस बारे में बात करने लग जाएंगे. लोग मुझे जज करेंगे. पता नहीं लोग क्या बोलेंगे. कुछ तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं. लेकिन कोई बात नहीं यह सब सुनने की और सहने की मुझे आदत हो गई है.'
खबरों की मानें तो नेहा रियलटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान सेट पर रो पड़ीं. दरअसल, एक प्रतियोगी ने इमोशनल गाना गाया, उसे सुनकर नेहा अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं.
नेहा की सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों वायरल हो रही है. प्रोफेशनल लाइफ में नेहा इंडियन आइडल शो जज कर रही हैं. उनके कई सुपरहिट गानों ने इन दिनों धूम मचा रखी है.