नेहा कक्कड़ ने आज म्यूजिक इंडस्ट्री में जो मुकाम पाया है वो उन्हें काफी संघर्षों के बाद मिला है. आज वे अपनी सिंगिंग की वजह से तो फेमस हैं ही साथ ही अपने अंदाज की वजह से लोगों की चहेती भी हैं.
कोरोना वायरस की वजह से कई सारी पाबंदियां लगी हुई हैं. ऐसे में मनोरंजन जगत भी ठप पड़ा है. नेहा कक्कड़ अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं जब वे कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म किया करती थीं.
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट्स के दौरान की अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में वे ब्लू आउटफिट में नजर आ रही हैं.
तस्वीरों के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा- इन कन्सर्ट, मेजर मिसिंग. इसके साथ उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनर और फोटोग्राफर समेत तमाम लोगों को टैग कर क्रेडिट भी दिया.
बता दें कि साल 2019 में वे इंडियन आइडल की जज बनी थी. इस दौरान शो के होस्ट आदित्य नारायण संग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी.
बता दें कि सिंगर का बचपन काफी तंगहाली में गुजरा और उन्होंने आहिस्ता-आहिस्ता अपने हुनर के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. फैन फॉलोइंग के मामले में भी वे किसी से पीछे नहीं हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 41 मिलियन से भी ज्यादा है और ये कोई मामूली बात नहीं है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम स्टार्स ही ऐसे हैं जिनके फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन से ज्यादा हों.
कोरोना वायरस के चलते नेहा कक्कड़ घर में ही ज्यादातर वक्त बिताना पसंद कर रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए वे फैन्स से रूबरू होती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ की अपनी एक थ्रोबैक फोटो भी शेयर की थी.