बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रहीं नेहा पेंडसे कल यानी 5 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इससे पहले 3 जनवरी को मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई थी. आज 4 जनवरी को उनकी सगाई होगी. सगाई से पहले उनके संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आ गई है. इन फोटोज में नेहा और शार्दुल सिंह बयास मल्टीकलर आउटफिट में एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.
नेहा ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. इसमें नेहा और शार्दुल दोनों कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में नेहा ने बताया था कि संगीत के लिए उनके पास कलरफुल थीम है. उन्होंने कलरफुल लहंगा चोली सिलेक्ट किया है.
वहीं इंगेजमेंट के लिए वे शार्दुल की फेवरेट कलर यानी ग्रीन कलर का आउटफिट पहनेंगी. उन्होंने शादी के आउटफिट की डिटेल भी दी है.
नेहा शादी में सॉफ्ट कलर की ट्रेडिशनल नऊवारी साड़ी पहनेंगी. रिसेप्शन के लिए उन्होंने स्वप्निल शिंदे का आउटफिट चुना है, जो कि इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का हेवी एम्ब्रॉयडरी गाउन होगा. उस गाउन में लंबा ट्रेल भी होगा.
पिछले दिनों नेहा की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज सामने आई थी. इनमें नेहा मराठी पारंपरिक लुक में नजर आईं. दरअसल, ये तस्वीरें शादी से पहले होने वाली ग्रहमुख पूजा की थी.
नेहा पेंडसे पुणे में परिवार के करीबी लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगी.