नेहा शर्मा ने कुनाल कोहली की हाल ही में रिलीज फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में एक छोटी सी भूमिका निभायी थी. अब वह अपने पूरे अवतार में एकता कपूर की फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' में दिखाई देंगी.
नेहा की पहली फिल्म 2007 में तेलगू फिल्म 'चिरुथा' थी. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 2012 में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म 'क्रुक' थी.
'क्या सुपर कूल हैं हम' नेहा शर्मा की बहुत प्रतिक्षित फिल्म है और इस फिल्म को उनके लिए बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक माना जा रहा है.
'सिरुथाई पुली' फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ और निर्माण अश्विनी दत्ता ने किया है. इस फिल्म में नेहा शर्मा के साथ दक्षिण भारतीय सुपर स्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा भी हैं.
जल्दी ही रिलीज होने वाली तमिल फिल्म 'सिरुथाई पुली' में डांस करती नेहा शर्मा.
कभी अपने स्किल से तो कभी किस्मत से और कभी सिर्फ सुंदर चेहरे और आकर्षक फिगर के दम पर ही कुछ लोग टॉप पर पहुंच जाते हैं. फिल्म 'क्या सुपर कूल हैं हम' की नेहा शर्मा छोटे शहर की सुंदरी हैं और यहां तक पहुंचने के लिए उनके पास स्किल, किस्मत और आकर्षक फिगर भी है.